आदमखोर नहीं आदमी चाहिए देश का पीएम: बेनी

X
By - Agency |11 Jan 2014 6:30 PM
बेनी ने कांग्रेस को देश के डीएनए में होने का किया दावा।
लखनऊ. अपने बड़बोलेपन के लिए पहचाने जाने वाले कांग्रेसी नेता बेनी प्रसाद वर्मा एक बार फिर अपने बयान के लिए चर्चाओं में हैं। बनी ने कहा है कि देश का भावी प्रधानमंत्री आदमखोर इंसान नहीं होना चाहिए। हालांकि बेनी ने आदमखोर किसे कहा है ये उन्होने साफ नहीं किया।
लखनऊ के रविंद्रालय सभागार में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बनी प्रसाद ने कहा कि देश के विकास के लिए जरूरी है कि मतदाता लगातार तीसरी बार कांग्रेस को केंद्र में सरकार बनाने का मौका दें। बेनी ने कांग्रेस को देश के डीएनए में होने का दावा करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को कायम रखते हुए इसे उन्नति के रास्ते पर आगे ले जाने के लिये इसका सत्ता में बने रहना जरूरी है।
बेनी ने कहा कि देश में तमाम लोग प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। किसी का नाम लिए बगैर उन्होने कहा कि कोई भी आदमखोर आदमी देश का प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए। जानकारों का मानना है इस बयान से बेनी ने अपने पुराने मित्र मुलायम सिंह और नरेंद्र मोदी दोनों पर निशाना साधा है। मुलायम सिंह मुज्जफरनगर दंगों के बाद से ही आलोचना झेल रहे हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
नीचे की स्लाइड्स में जाने और क्या बोले बेनी प्रसाद-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS