तेजपाल को नहीं मि‍लेगा पंखा, शोमा चौधरी को पुलिस का समन

तेजपाल को नहीं मि‍लेगा पंखा, शोमा चौधरी को पुलिस का समन
X
तेजपाल के पोटेंसी टेस्ट पर चर्चाएं हो रही हैं।
नई दिल्ली/ पणजी. सहकर्मी महिला पत्रकार से बलात्कार के आरोपी तहलका के पूर्व एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल को पुलि‍स लॉकअप में पंखा नहीं मि‍लेगा। तेजपाल ने कोर्ट में अर्जी दायर कर लॉकअप में पंखा लगवाने की मांग की थी, जि‍से कोर्ट ने खारि‍ज कर दि‍या। वहीं, गोवा पुलिस ने तेजपाल का दूसरे दौर के मेडिकल चेकअप करा लि‍या है। तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी को गोवा पुलिस ने नोटिस दिया है। उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है।तेजपाल का 2 दिसंबर को पोटेंसी टेस्ट किया गया था। पुलिस का कहना है कि ये टेस्ट जांच का हिस्सा हैं।
सोमवार को पुलिस तेजपाल को ग्रांड हयात होटल ले गई थी। यहां पुलिस ने आपराधिक घटना को दोबारा क्रिएट कर वारदात को समझने की कोशिश की। वहीं पीड़िता की फोटो तहलका फेस्ट की बेबसाइट से हटा ली गई थी। तेजपाल के पोटेंसी टेस्ट पर कानूनी जानकारों में भी बहस छिड़ गई थी कि टेस्ट कराने की क्या जरूरत है? वहीं तहलका की पूर्व मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी के घर की नेमप्लेट को गंदा करने के बाद चारों ओर आलोचना का शिकार हो रहे बीजेपी नेता विजय जोली ने महिला आयोग से माफी मांग ली है। उसने घटना पर खेद व्यक्त किया है।
सोमवार को गोवा मेडिकल कॉलेज ने तेजपाल का पुरुषत्व (पोटेंसी) परीक्षण किया था, जिसमें वह पास हो गए। गोवा मेडिकल कॉलेज के डीन वीएन जिंदल ने बताया कि जांच एजेंसी की जरूरतों के मुताबिक दो चरणों में आरोपी के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। यौन उत्पीड़न के मामलों में आरोपी का पुरुषत्व परीक्षण अनिवार्य होता है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए तेजपाल ने शिकारियों के साथ क्या बातें की

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story