स्विस ओपन: सायना, सिंधु और कश्यप क्वार्टरफाइनल में

X
By - haribhoomi.com |13 March 2014 6:30 PM
सायना नेहवाल, पी वी सिंधु ने स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बासेल. भारत की शीर्ष महिला शटलर सायना नेहवाल, पी वी सिंधु और परूषों में परूपल्ली कश्यप ने अपने-अपने एकल मुकाबले जीतकर स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। छठी सीड सायना ने महिला एकल के दूसरे राउंड में फ्रांस कीसाशीना विग्नेस वारेन को 34 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में आसानी से 21-7 21-13 से हराया।
जबकि अन्य महिला शटलर और सातवीं सीड पी वी सिंधु ने शुरूआती झटके से उबरते हुए कनाडा की ली मिशेल को 54 मिनट तक चले मैच में 19-21 21-16 21-11 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल का टिकट कटाया। इस बीच परूषों में तीसरी सीड भारत के परूपल्ली कश्यप ने मलेशिया के वोंग बेरिनो जियान जी को 57 मिनट में 21-23 21-9 21-14 से हराया। कश्यप का अगले राउंड में छठी सीड चीनी ताइपे के तिएन चेन चाऊ से मुकाबला होगा जिन्होंने इससे पहले भारत के आनंद पवार को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना ने विश्व की 42वीं नंबर की खिलाड़ी साशीना को हराकर उनके खिलाफ अपना जीत का रिकॉर्ड 3-0 पहुंचा दिया है। दो बार स्विस ओपन का खिताब जीत चुकी हैदराबाद की सायना का क्वार्टरफाइनल में अब टूर्नामेंट की टॉप सीड और पूर्व विश्व चैंपियन चीन की यिहान वांग से मुकाबला होगा। विश्व की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी वांग विश्व की आठवीं नंबर की खिलाड़ी सायना के खिलाफ करियर में छह बार जीत दर्ज कर चुकी हैं, जबकि सायना ने अपनी आखिरी मुलाकात में वांग पर पहली बार जीत दर्ज की थी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में पढ़ें, इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंचीं सानिया-कारा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS