बिना अभ्यास बनाया था रिकार्ड, 2003 विश्वकप के दौरान सचिन ने नेट पर एक गेंद भी नहीं खेली थी: द्रविड़

बिना अभ्यास बनाया था रिकार्ड, 2003 विश्वकप के दौरान सचिन ने नेट पर एक गेंद भी नहीं खेली थी: द्रविड़
X
विश्व कप में सचिन ने रिकार्ड 673 रन बनाए थे।
नई दिल्ली. विश्व कप 2003 में सचिन तेंदुलकर भले ही जबर्दस्त फार्म में रहे हों, लेकिन उनके पूर्व साथी राहुल द्रविड़ ने बताया कि इस चैम्पियन बल्लेबाज ने नेट पर एक भी गेंद नहीं खेली थी। उस विश्व कप में सचिन ने रिकार्ड 673 रन बनाए थे। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन की पारी शामिल है।
द्रविड़ ने कहा सचिन की तैयारी समय के मुताबिक बदलती रहती है। उसने 2003 विश्व कप में नेट पर एक भी गेंद नहीं खेली। उसने सिर्फ थ्रो डाउंस पर अभ्यास किया। उन्होंने कहा हम सभी हैरान थे कि वह ऐसा क्यो कर रहा है। मैने जब उससे पूछा तो उसने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है। मैं नेट पर अभ्यास नहीं करना चाहता। मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में अच्छा महसूस करना चाहता हूं। यदि मुझे ऐसा लग रहा है तो मैं रन बनाऊंगा और ऐसा ही हुआ।
सचिन तेंदुलकर को अपने समकालीन महानतम क्रिकेटर बताते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट का परिदृश्य ही बदल दिया। उन्होंने कहा उसने मैदान के भीतर और बाहर भारतीय क्रिकेट का परिदृश्य बदल दिया। तेंदुलकर के साथ पूरी एक पीढी बड़ी हुई। उन्होंने उसके उतार और चढाव देखे और उसके साथ अपने सपनों को जिया। भारत में कई लोग क्रिकेटर बनने की इच्छा पालने लगे। उन्होंने कहा पिछले 24 बरस से पूरी पीढी को यह दावा करने का सौभाग्य मिला है कि उन्होंने तेंदुलकर को दुनिया का सर्वर्शेष्ठ बल्लेबाज बनते देखा। द्रविड़ ने कहा कि तेंदुलकर ने कल्पना से परे कर दिखाया।
नीचे की स्‍लाइड्स में पढ़िए, और क्या खुलासा किया द्रविड ने सचिन के बारे में
-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story