जम्मू में छिटपुट विरोध प्रदर्शनों के बीच मन रही ईद, गाजा मामले में हुआ था विरोध

जम्मू में  छिटपुट विरोध प्रदर्शनों के बीच मन रही ईद, गाजा मामले में हुआ था विरोध
X
ईद के नमाज के कुछ घंटों बाद ही घाटी के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शनी शुरू हो गई।
विज्ञापन
श्रीनगर. गाजा की हिंसा की आग श्रीनगर को भी झुलसाने लगी है, कश्मीर में गाजा की स्थिति पर छिटपुट विरोध प्रदर्शन शहर के कई हिस्सों में किया गया है । वहीं साथ ही साथ कश्मीर में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ ईद भी मनाया गया है। ईद की नमाज पढ़ने के बाद संदर परिधानों में सजे बच्चे, महिलाएं तथा पुरूषों ने ईदगाह में एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे कर ईद मनाया। इसी बीच वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूती से की गई थी पुलिस के अनुसार डल झील के किनारे हजरतबल मस्जिद में सबसे ज्यादा लोगों ने नमाज अदा किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लगभग 50 लोगों के साथ मिलकर ईद की नमाज अदा की। शहर के बाकी हिस्सों में भी ईदगाह में बड़ी संख्या में लोग जुटे। पुलिस ने कहा कि अनंतबारामूला,शोपियां,कुलगाम,बडगाम और गांदेरबल जिला मुख्यालय के पर्यटक स्वागत केंद्र पर भी भारी संख्या में लोगों ने सामूहिक नमाज अदा की।
ईद के नमाज के कुछ घंटों बाद ही घाटी के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शनी शुरू हो गई। यह प्रदर्शन इस्राइल के विरोध में किया जा रहा था। इस प्रदर्शन में किसी की हत्या की खबर नहीं है। शहर के एक हिस्से में गाजा के लोगों के लिए एकता प्रदर्शित करने के लिए लोग इकट्टा हुए थे। उन लोगों की मांग की है जितनी जल्दी हो सके इस्राइल युद्ध रोके ,इस प्रदर्शन की रिपोर्टिंग कर रहा एक फोटोग्राफर घायल हो गया। शहर में पीछले कई दिनों से इस्राइल के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है जिसमें पीछले दिनों एक लड़के की मौत भी हो गई थी।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, गाजा में ईद के दिन भी हुए हमले
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन