कश्मीर चुनाव: बिलावर में बोले मोदी, जम्मू कश्मीर का सपना जरूर पूरा होगा

कश्मीर चुनाव: बिलावर में बोले मोदी, जम्मू कश्मीर का सपना जरूर पूरा होगा
X
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर एक स्थिर और मजबूत सरकार चुनें।
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए राज्य में गहमागहमी बनी हुई है। कोई भी पार्टी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। भाजपा और कांग्रेस दोनों जबरदस्त तरीके से प्रचार कर रहे हैं। अंतिम चरण के मतदान के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठुआ जिले के बिलावर पहुंचे। मंच पर पूर्व सांसद लाल सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सपने मेरे सपने हैं और मैं वादा करता हूं कि आपके सपनों को मैं जरूर पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर के सपने पूरे होंगे तभी हिंदुस्तान के सपने पूरे होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। राज्य की जनता ने हमें भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि पीछे क्या हुआ उसे भूल जाएं और आने वाले दिनों के लिए अपना वोट दें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य की समस्या की सबसे बड़ी वजह भ्रष्टाचार, खराब प्रशासन और वंशवादी राजनीति है। जिन-जिन राज्यों में परिवारवाद है वहां परेशानियां ही परेशानियां हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बाप-बेटे और बाप-बेटी की सरकार रही। और उसे कांग्रेस ने समय-समय पर समर्थन दिया। इससे राज्य तबाह हो गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वंशवादी राजनीति को खत्म कर एक काम करने वाली सरकार चुनें।
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर एक स्थिर और मजबूत सरकार चुनें। उन्होंने कहा कि घर में एक बच्चा गलती करता है तो उसे उसकी सजा दी जाती है। इसी तरह राज्य में आपसे छल करने वाली तीनों पार्टियों को सबक सिखाएं।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, मोदी का है पांचवां कश्मीर दौरा-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story