बिना डेबिट कार्ड के ही निकलेंगे एटीएम से पैसे, आईसीआईसीआई ने शुरू की कार्डलेस कैश विड्रॉ सेवा

X
By - haribhoomi.com |9 Sept 2014 6:30 PM
बैंक में सेविंग अकाउंट रखने वाले आदमी को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लॉगइन करना पड़ेगा।
मुंबर्इ. अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीम से पैसे निकाल सकते हैं। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक ने बेहतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए मोबाइल फोन के जरिए पैसे निकालने की सेवा शुरू की है। बैंक ने बयान में कहा है कि उसकी (कार्डलेस कैश विड्रॉ) सेवा के तहत ग्राहक अपने खाते से देश के किसी भी हिस्से में मोबाइल फोन के जरिए धन का हस्तांतरण कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्तकर्ता आईसीआईसीआई बैंक के किसी भी एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए पैसे निकाल सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक की 'कार्डलेस कैश विदड्रॉल' सुविधा का फायदा उठाने के लिए बैंक में सेविंग अकाउंट रखने वाले आदमी को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लॉगइन करना पड़ेगा। लॉग इन करने के बाद पैसे भेजने वाले को उस आदमी का नाम, मोबाइल नंबर और पता रजिस्टर करना होगा, जिसे पैसे भेजने हैं। रजिस्टर करने के बाद पैसे भेजने वाले को मोबाइल एसएमएस पर 4 अंकों का एक वेरिफिकेशन नंबर मिलेगा, जबकि पैसे निकालने वाले के पास 6 अंकों का कोड जाएगा। पैसे निकालने वाले को पैसे भेजे जाने के 2 दिनों के भीतर आईसीआईसीआई बैंक के किसी भी एटीएम से पैसे निकालने होंगे।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, अपने अकाउंट से भी बगैर कार्ड के ही निकाल सकेंगे पैसे-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS