नेताओं की हेट स्पीच पर मोदी की नसीहत, विकास-सुशासन का मुद्दा न भटकाएं

X
By - haribhoomi.com |22 April 2014 6:30 PM
गिरिराज सिंह ने कहा था कि मोदी का विरोध करने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है।
नई दिल्ली. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेता गिरीराज सिंह और विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया के बयानों से पैदा हुए विवादों के बीच मंगलवार को कहा कि वह भाजपा के शुभचिंतक होने का दावा करने वालों के संकीर्ण बयानों को खारिज करते हैं क्योंकि वे पार्टी की मुहिम को मुद्दों से भटका रहे हैं। मोदी ने कहा कि भाजपा के शुभचिंतक होने का दावा करने वालों के संकीर्ण बयान विकास और सुशासन के मुद्दों से मुहिम को भटका रहे हैं।
उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किए ट्वीट की एक सीरीज में कहा कि मैं ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों को खारिज करता हूं और ऐसे बयान देने वालों से अपील करता हूं कि वे ऐसा करने से परहेज करें। मोदी ने कहा कि संपूर्ण देश सुशासन एवं विकास के मामले को लेकर भाजपा की ओर देख रहा है। पिछले तीन दिनों में तोगड़िया ने भावनगर के हिंदू बहुल इलाके में एक मुस्लिम द्वारा खरीदे गए मकान को जबरन खाली कराने की बात कही तो गिरिराज सिंह ने कहा था कि मोदी का विरोध करने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है।
अदाणी और अंबानी के सवाल पर मोदी ने कहा 'राजनीतिक विरोधियों की चलाई गई कथा को लेकर आप घूम रहे हो और मीडिया से ये अपेक्ष नहीं है। आप से अपेक्षा ये है 14 साल गुजरात में मोदी ने कैसे राज चलाया है मोदी कि पहचान ये है कि पहले यहां सरकार चलती थी तो कॉरीडोर में दलाल घूमते थे 14 साल हो गए आज लोग कहते हैं कि यार एक सरकार ऐसी आई है कि कोई दलाल जा नहीं पाता है।
पिंक रेवल्यूशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा 'मुझे बहुत बड़ा दुख होता है कि मेरे देश के इतने बुद्धिमान पत्रकार मेरे सामने बैठे हैं इतने पढ़े लिखे। कोई मुझे समझाए कि पिंक रिवेल्यूशन शब्द में सांप्रदायिकता कहां आई। कोई मुझे समझाए। मेरे पास एक नौजवान आया बड़ा highly qualified लड़का है वो एक सर्वे लेकर आया कि जैसे गांव के किसान की अगर जमीन जाए और वो बर्बाद होता है वैसे ही पशु जाना उसकी पूरी इकोनॉमी को खत्म कर रहा है।
पाकिस्तान के प्रति आपकी नजर में मजबूत रवैये की परिभाषा क्या है? के जबाव में मोदी ने कहा 'पहली बात ये है हम लोग देश को ऐसे चलाएं, देश को ऐसा बनाएं, ताकि कोई हमें आंख न दिखाए और हमे भी दुनिया के सामने आंख दिखाकर के व्यवहार नही कर सकते हैं। आंख दिखाकर के भी दुनिया नहीं चल सकती, आंख झुकाकर भी नहीं चल सकती है। बात आंख मिलाके होनी चाहिए और वो अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में reciprocacy होती है वहीं उत्तम तरीका होता है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, गिलानी के पास दूत भेजने से भी मोदी ने किया इंकार-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS