नीति आयोग की बैठक में बोले PM: मतभेद भुलाकर टीम इंडिया के रूप में काम करें राज्य

X
By - haribhoomi.com |9 Feb 2015 12:00 AM
प्रधानमंत्री ने गरीबी को देश की एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि नवगठित नीति आयोग सहकारी व प्रतिस्पर्धी संघवाद का माडल विकसित करेगा।
विज्ञापन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राज्यों को आह्वान किया कि वे सभी मतभेदों को भुला कर देश को प्रगति एवं समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने तथा गरीबी उन्मूलन के लिए ‘टीम इंडिया’ के रूप में काम करें। मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर नीति आयोग की संचालन परिषद की पहली बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समूचे देश की प्रगति के लिए यह जरूरी है कि सभी राज्यों का एक समान विकास हो। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि परियोजना की धीमी रफ्तार के कारणों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने को कहा। मोदी ने सुझाव दिया कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन को तेज करने और उनसे संबंधित लंबित मुद्दों को निपटाने के लिए हर राज्य को अपने यहां एक अधिकारी विशेष को जिम्मेदारी देनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने गरीबी को देश की एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि नवगठित नीति आयोग सहकारी व प्रतिस्पर्धी संघवाद का माडल विकसित करेगा। नीति आयोग ने छह दशक पुराने योजना आयोग की जगह ली है। यह केंद्र और राज्य सरकारों के लिए ‘बौद्धिक संस्थान’ के रूप में काम तो करेगा ही साथ ही नीति की दिशाएं भी सुझाएगा। प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष हैं। इस बैठक में 31 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के कई मुख्यमंत्रियों तथा उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मोदी ने कहा, ‘अपने सभी मतभेद भुलाते हुए हमें निवेश, वृद्धि, रोजगार और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
विज्ञापन
नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हुईं, पर बैठक में राजनीतिक मोर्चे पर संकट में घिरे बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मौजूद रहे।
विज्ञापन
ये पहुंचे बैठक में
बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, पंजाब के प्रकाश सिंह बादल, तमिलनाडु के ओ पनीरसेल्वम, केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी भाग लिया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, बैठक की खास बातें -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS