डीएमके प्रमुख के बेटे स्टालिन ने इस्तीफे का प्रस्ताव वापस लिया

डीएमके प्रमुख के बेटे स्टालिन ने इस्तीफे का प्रस्ताव वापस लिया
X
डीएमके प्रमुख करूणानिधि ने इस मसले पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की है।
चेन्‍नई. डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आज पार्टी कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन को पार्टी के पदों से इस्तीफा देने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए मना लिया। हालांकि स्टालिन के भाई एवं पार्टी से निष्कासित नेता एमके अलागिरि ने इस पूरी कवायद को एक नौटंकी करार दिया है।
वरिष्ठ पार्टी नेता दुरई मुरुगन ने कहा कि करुणानिधि ने उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाने की सलाह दी और दूसरे नेताओं ने भी उनसे ऐसा दुखद फैसला नहीं करने का आग्रह किया। उन सभी ने कहा कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा, 'इस वजह से, उन्होंने हमारा अनुरोध और नेता की सलाह भी मान ली और अपना इस्तीफा वापस ले लिया।'
हम आपको बता दें कि पार्टी का एक धड़ा स्टालिन ने नाराज था क्योंकि स्टालिन ने ही ए राजा और दयानिधी मारन जैसे दागी नेताओं को टिकट दिए थे। यही नहीं स्टालिन ने ही पार्टी के सहयोगी दलों को तय करने और चुनाव की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में डीएमके का तमिलनाडु में पूरी तरह सफाया हो गया। डीएमके की वोट हिस्सेदारी इस चुनाव में 25 प्रतिशत से 1.6 प्रतिशत घट कर 23.4 प्रतिशत हुई लेकिन इसके बावजूद खाता खोलने में कामयाब नहीं हुई। एम करूणानिधि की अगुवाई वाली द्रमुक ने 2009 में 18 सीटों पर कामयाबी प्राप्त की थी। वहीं, डीएमके और कांग्रेस का सफाया करते हुए मुख्यमंत्री जयललिता राज्‍य में 39 में से 37 लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब रहीं और कुल 44.3 प्रतिशत वोट हासिल किया जबकि 2009 में जया की पार्टी को 23 प्रतिशत वोट मिले थे।
एमके स्‍टालि‍न के इस्‍तीफा का वि‍रोध शुरू हो गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि उन्‍हें इस समय में पार्टी नहीं छोड़नी चाहि‍ए, पार्टी को उनकी जरूरत है। कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर इस्‍तीफे के वि‍रोध में प्रदर्शन भी कि‍या। पार्टी नेता वीपी दुरैमासी का कहना है कि उन्‍होंने अपनी मर्जी से इस्‍तीफा दि‍या है, उन पर कोई दबाव नहीं बनाया गया था।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, आजम खान बोले- चुनाव परिणाम यूपीए के पापों का फल-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story