''आप'' की लहर से डरी कांग्रेस, अपनी सीट छोड़कर अमृतसर से लड़ेंगे कपि‍ल सि‍ब्‍बल!

आप की लहर से डरी कांग्रेस, अपनी सीट छोड़कर अमृतसर से लड़ेंगे कपि‍ल सि‍ब्‍बल!
X
आम आदमी पार्टी के इन दोनों नेताओं ने ट्वीटर पर भी अप्रत्‍यक्ष रूप से अपनी नाराजगी जाहिर की है।
नई दिल्ली. एक तरफ टि‍कट बंटवारे पर आम आदमी पार्टी में वि‍वाद समाने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस आप की लहर से डरी हुई है। पार्टी सूत्रों की माने तो आप की लहर के डर के चलते कपि‍ल सि‍ब्‍बल को उनकी पुरानी दि‍ल्‍ली सीट की बजाए अमृतसर से चुनाव लड़ाया जा सकता है। अभी पार्टी की तरफ से इस बारे में कोई अधि‍कारि‍क टि‍प्‍पणी सामने नहीं आई है।
वहीं, आम आदमी पार्टी में बगावत के स्‍वर लगातार बढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी (आप) में आपसी कलह की बातें सामने आ रही हैं। आप की नेता शाजिया इल्मी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने से इंकार किया है जबकि कुमार विश्वास पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। इन सब पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी पर हमले के बाद नए तरह के रिश्ते सामने आ रहे हैं। आप नेता शाजिया इल्मी ने मंगलवार को अटकलों पर विराम लगाने की मांग करते हुए कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, आम आदमी पार्टी के नेताओं की नाराजगी-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story