छोटे निर्देशकों की पहुंच से बाहर हैं कैटरीना और दीपिका, इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है इनकी फीस

X
By - haribhoomi.com |10 Aug 2014 6:30 PM
कैटरीना कैफ तथा दीपिका पादुकोण की फीस से परेशान हैं निर्माता निर्देशक
मुंबई. कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण अभी बॉलीवुड की पहले दर्जे की हीरोइन मानी जाती हैं। बॉलीवुड में इन दोनों का मेहनताना सबसे ज्यादा है। यह दोनों हीरोइनें एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रूपए मांगती हैं। बॉलीवुड में बाकी हीरोइनों की फीस 10 करोड़ तक ही है। एक निर्माता के हवाले से खबर आई है कि वह एक थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं। इन दोनों में से किसी एक अभिनेत्री को लेना चाह रहे थे मगर फीस को देखते हुए यह संभव नहीं है। इस समय फीस को देखते हुए ज्यादा निर्माता एवं निर्देशकों की पहली पसंद श्रद्धा कपूर या फिर आलिया भट्ट बन रही है। आलीया भट्ट ने लगातार चार हिट फिल्में दी हैं वही श्रद्धा कपूर भी काफी प्रसिद्ध हो रही हैं। इन दोनों की फीस अभी भी नहीं बढ़ी है। निर्देशक ऐसा मानते हैं कि कैटरीना की जगह आलिया तथा दीपिका की जगह शांत और अच्छी आवाज वाली श्रद्धा हो सकती हैं।
आलिया की डिमांड लगातार इंडस्ट्री में बढ़ रही है। छोटे बजट वाले निर्देशक तो खास तौर पर चाहते हैं कि वह ऐसी हीरोइनों को ले जो मंहगी भी न हो और दर्शक उसे पसंद भी करें। वहीं दीपिका अभी भी बड़े निर्देशकों की पसंद बनी हुई हैं। दीपिका पीछले साल सबसे ज्यादा हिट फिल्म देने वाली हीरोइन थी। दीपिका इस महीने आ रही फिल्म फाइंडिंग फैनी में हैं वहीं कैटरीना बैंग-बैंग में नजर आएंगी। बैंग-बैंग में कैटरीना के साथ रितिक रोशन है। ट्रेड विश्लेषकों का ऐसा मानना है कि यह फिल्म इस साल यह सारे फिल्मों के कमाई के रिकार्ड को तोड़ सकती है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, ऑलटाइम हिट मूवीज के मामले में क्या है आमिर, शाहरुख, ऋतिक का नंबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
feedback - entertainment@haribhoomi.com
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS