जयंती नटराजन ने दबा रखी थीं 350 फाइलें! लटके पड़े थे 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स

जयंती नटराजन ने दबा रखी थीं 350 फाइलें! लटके पड़े थे 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स
X
जब वीरप्पा मोइली ने मंत्रालय की कमान संभाली तो 2014 के आम चुनाव के आचार संहिता लागू होने तक 1.5 लाख करोड़ रुपए के प्रॉजेक्टस को मंजूरी मिल गई।
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष पर अचानक से दवाब बनाने का आरोप लगाकर कांग्रेस छोड़ने वाली जयंती नटराजन के पास 2011 से 13 के बीच पर्यावरण मंत्रालय की कमान रही। इस दौरान कई प्रॉजेक्ट्स को पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली। मंत्रालय से मंजूरी के लिए न केवल प्राइवेट प्रॉजेक्ट्स परेशान रहे बल्कि पब्लिक प्रॉजेक्ट्स और डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को भी ग्रीन सिग्नल नहीं मिला। शायद किसी ने पर्यावरण के नियम की कसौटी पर खरे उतरने का दावा नहीं किया। 350 फाइलें नटराजन के दिसंबर 2013 में इस्तीफे तक उनके ऑफिस में धूल खाती रहीं। इन फाइलों को मंजूरी मिल सकती थी क्योंकि ज्यादातर वैसे प्रॉजेक्ट्स थे जिन्हें एक्सपर्ट अप्रेजल कमिटी का अनुमोदन हासिल था।
एक वक्त ऐसा आया जब कांग्रेस को प्रॉजेक्ट्स की मंजूरी न मिलने के कारण दुष्प्रभावों का अहसास हुआ। कांग्रेस को लगा कि इनकी मंजूरी में कुछ ज्यादा ही देर हो रही है। नटराजन के बाद जब वीरप्पा मोइली ने मंत्रालय की कमान संभाली तो 2014 के आम चुनाव के आचार संहिता लागू होने तक 1.5 लाख करोड़ रुपए के प्रॉजेक्टस को मंजूरी मिल गई। सबसे अहम प्रॉजेक्ट्स को मोइली के कार्यकाल में मंजूरी मिली। इनमें ओडिशा में साउथ कोरिया की स्टील कंपनी पोस्को के 52,000 करोड़ रुपए के स्टील प्लांट को पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी मिली।
ऐसा 8 साल के लंबे इंतजार के बाद हुआ। इस प्रॉजेक्ट की मंजूरी में देश में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश निहित था। पोस्को की मंजूरी के लिए सरकार ने सामाजिक प्रतिबद्धता पर खर्च की शर्त रखी थी। इसके साथ ही प्लांट को पोर्ट प्रॉजेक्ट से अलग करने की बात कही गई थी। इससे प्लांट की लागत बढ़ी लेकिन कंपनी सहजता से राजी हो गई थी। इस प्रक्रिया में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि यदि सरकार इसे जनवरी 2014 में कुछ शर्तों के आधार पर मंजूरी दे सकती है तो इस काम को पहले भी आसानी से किया जा सकता था। इस अधिकारी ने कहा, 'इससे साबित होता है कि ये प्रॉजेक्टस फैसलों में देरी कारण अटके थे।

नीचे की स्लाइड्स में जानिए, एनडीए ने शुरू की थी ऑनलाइन प्रक्रिया-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story