विव का रिकॉर्ड तोड़ने पर भी शर्मिंदा हैं अमला

X
By - haribhoomi.com |10 Dec 2013 12:00 AM
टीम इंडिया द. अफ्रीका में वनडे सीरिज पार कर शायद शर्मिंदा नहीं होगी।
विज्ञापन
डरबन. टीम इंडिया द. अफ्रीका में वनडे सीरिज पार कर शायद शर्मिंदा नहीं होगी, पर पर अफ्रीकी टीम के का एक बल्लेबाज रिकार्ड बना कर अपने आप को शर्मिदा महसूस कर रहा है। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन पूरा करके वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्डस का रिकार्ड तोड़ने वाले हाशिम अमला का मानना है कि वह इससे थोड़े शर्मसार हैं। अमला ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 100 रन की पारी खेली और जब वह 59 रन पर थे तब उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 4000 रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।
उन्होंने 81 पारियों में यह रन बनाए जबकि रिचर्डस ने 88 पारियों में यह कमाल किया था। अमला ने कहा, मैं यह रिकार्ड बनाकर थोड़ा शर्मिंदा हूं क्योंकि सर विव रिचर्डस मास्टर ब्लास्टर हैं। वह सही मायने में महान बल्लेबाज थे। वह सबसे ज्यादा इसके हकदार हैं।
मैं कई मौकों पर उनसे मिला हूं लिहाजा मैं और शर्मिंदा हूं। यदि वह आगे रहते तो अच्छा होता। इसमें कोई शक नहीं कि कोई और आयेगा और मेरा रिकार्ड भी तोड़ देगा। भारत के खिलाफ अमला और किंटोन डिकाक ने पहले विकेट की साझेदारी में 194 रन जोड़े। अमला ने कहा, क्विनी के साथ मेरा तालमेल अच्छा है। जब हम र्शीलंका में थे तब स्पिन के खिलाफ पारी की शुरुआत करने की उसकी क्षमता पर कुछ संदेह था लेकिन पाकिस्तान और भारत ने अपनी प्रतिभा दिखा दी ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS