CWC 2015: सुप्रीम कोर्ट से दूरदर्शन को राहत, विश्वकप में भारत के मैच कर सकेगा प्रसारित

CWC 2015: सुप्रीम कोर्ट से दूरदर्शन को राहत, विश्वकप में भारत के मैच कर सकेगा प्रसारित
X
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए दूरदर्शन को वर्ल्ड कप 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के प्रसारण की अनुमति दी थी।
विज्ञापन
नई दिल्ली. भारत के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। दूरदर्शन पर ही मनोरंजन के सहारे रहने वाले लोग अब वर्ल्ड कप में भारत के मैच देख सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया है कि अब वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया के सभी मैच दूरदर्शन दिखा सकता है और उसके लिए अब उसे कोई पैसा देने की भी जरूरत नहीं है।
देश के सर्वोच्च न्यायालय ने भारत में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स की याचिका खारिज कर दी है। इसके अलावा कोर्ट ने कहा है कि प्रसार भार्ती अब ये प्रसारण केबल ऑपरेटर्स के साथ शेयर भी कर सकता है। साथ ही वर्ल्ड कप 2015 का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी दूरदर्शन पर दिखाया जाएगा।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने अंतरिम आदेश की अवधि बढ़ाते हुए राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता दूरदर्शन को भारत के सभी मैचों के प्रसारण की इजाजत दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रसार भारती से स्टार टीवी के उस सुझाव पर भी गौर करने को कहा था, जिसमें उसे एक अलग चैनल शुरू करने की बात कही गई थी, जिस पर लाइव फीड के जरिए मैचों का प्रसारण संभव हो। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए दूरदर्शन को वर्ल्ड कप 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के प्रसारण की अनुमति दी थी।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन