दिल्ली को है आतंकी खतरा, मोदी के खिलाफ डी कंपनी रच रही हमले की साजिश!

दिल्ली को है आतंकी खतरा, मोदी के खिलाफ डी कंपनी रच रही हमले की साजिश!
X
हाल ही भारत और पाक के बीच शुरु हुआ बातचीत पर से भारत के नंबर वन दुश्मन दाउद इब्राहिम की नजरें लगी हुई हैं।
विज्ञापन
नई दिल्ली. हाल ही भारत और पाक के बीच शुरु हुई बातचीत पर भारत के नंबर वन दुश्मन दाउद इब्रहिम की नजरें लगी हुई हैं। दोनो देशों के बीच के संबंधों को बिगाडने के लिए दाउद और उसकी डी कंपनी राजधानी को टारगेट करने की साजिश रच रहे है। इस संबंध में भारतीय खुफिया एजेंसियां छानबीन कर रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत बुलाया था।
खूफिया एजेंसी की माने तो दाउद का एक साथी और 1993 का मुंबई ब्लास्ट के आरोपी टाइगर मेनन 15 मई को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिला है। जहां पर देश का सबसे सॉफ्ट टारगेट दिल्ली और नए पीएम को निशाना बनाने के प्लानिंग पर बातचीत की गई है। कहा जा रहा है कि ये हमला नए बने प्रधानमंत्री को टारगेट करके प्लान किया गया था। टाइगर मेनन इस समय कराची में है। वह डी- कंपनी के साउथ एशिया और ईस्ट एशिया के नेटवर्क को चलाता है।
गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उन्हे ये जानकारी खुफिया विभाग से मिली है और इसकी जांच हो रही है। इनपुट के मुताबिक मेनन भारत में दिल्ली के लिए, पैसा लाने के लिए मुंबई को पुराने रुट का यूज नहीं करेगा। अब इसके बाद देश की सभी बड़ी खुफिया एंजेंसियों ने बार्डर, हवाला और अंडरवर्ल्ड के रुट पर नजर रख रही है। गृह मंत्रालय का कहना है कि अभी हम इस आतंकी खतरे की जांच कर रहे हैं। लेकिन अभी भी हम इस जानकारी से असंतुष्ट हैं। लेकिन हम इस खतरे को गंभीरता से ले रहे हैं। जिसके लिए हम तकनीकी मदद भी ले रहे हैं। जिससे हम इसको खतरे को क्रॉस चैक कर सकूं।
विज्ञापन
नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, पाकिस्तान में कहां छुपा बैठा दाउद-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन