उत्तराखंड में हार को लेकर अमित शाह ने राज्य से मांगी रिपोर्ट, कहा- पार्टी करेगी वापसी

उत्तराखंड में हार को लेकर अमित शाह ने राज्य से मांगी रिपोर्ट, कहा- पार्टी करेगी वापसी
X
इसमें यह कहा गया है कि आखिर राज्य में हुए उपचुनाव में पार्टी के हार का कारण क्या है?

नई दिल्ली. उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव में हुए करारी हार को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के राज्य इकाई से रिपोर्ट मांगी है। इसमें यह कहा गया है कि आखिर राज्य में हुए उपचुनाव में पार्टी के हार का कारण क्या है? साथ ही राज्य प्रभारी से भी कहा है कि वे इस हार के कारणों का पड़ताल करे और देखें कि पार्टी से कहां पर चूक हुई है? ज्ञात हो कि मोदी सरकार के गठन के दो माह के भीतर ही राज्य में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

बीजेपी अध्यक्ष को इस बात की भी चिंता है कि उत्तराखंड में हुए उपचुनाव का असर उत्तर प्रदेश में भी होने वाले उपचुनाव होने वाले हैं। अगर वहां भी पार्टी को इसी तरह का झटका लगा तो इसका सीधा असर केंद्र के कामकाज पर पड़ेगा। हालांकि पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि इसकी समीझा जल्द ही कर ली जाएगी ताकि पार्टी अन्य राज्यों में बेहतर प्रदर्शन कर सके। हालांकि पार्टी के नेता इस हार को ज्यादा तूल देने के मूड में नहीं हैं, लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सभी पांच सीटों पर क्लिन स्वीप किया था लेकिन विधानसभा के उपचुनाव की हार को अमित शाह काफी गंभीरता से ले रहे हैं। उनकी चिंता की एक वजह यह भी है कि आगामी हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर कहीं कांग्रेस का पलड़ा न भारी हो जाए। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि मोदी की हवा अब शांत हो चुकी है। शाह इस हार को खतरे की घंटी मान रहे हैं। इसलिए अब उनकी पार्टी अन्य राज्यों में पार्टी इकाइयों को मजबूत करने का मन बना रही है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, उत्तराखंड में किस सीटों पर हुई पार्टी की हार-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story