डैमेज कंट्रोल में कामयाब रहे लालू , 13 बागियों में से नौ विधायक वापस

विज्ञापन
डैमेज कंट्रोल में कामयाब रहे लालू , 13 बागियों में से नौ विधायक वापस
X
राजद के 13 बागी विधायकों में से 6 ने कहा है कि वे राजद छोड़ने की सोच भी नहीं सकते।
विज्ञापन
विज्ञापन

पटना. आरजेडी में उठी बगावत की लहर के बाद पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। पार्टी के विधायक दल की बैठक जारी है। 13 में से नौ बागी विधायक पार्टी की बुलाई बैठक के लिए पहुंच गए हैं। इससे पूर्व आरजेडी की टूट के लिए पार्टी अध्यक्ष लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। लालू ने आज नीतीश के साथ-साथ विधानसभा स्पीकर पर भी जालसाजी का आरोप लगाया। वैसे, लालू प्रसाद यादव आज विधायक दल की बैठक कर रहे हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि वह टूट को नकारते हुए अपने विधायकों की परेड करा सकते हैं, बैठक में नौ बागी विधायक पहुंच चुके हैं।

जो चार विधायक नहीं लौटे- सम्राट चौधरी, जावेद इकबाल अंसारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह और अख़्तार उल इस्लाम

आरजेडी में टूट के बाद आज पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव डैमेज कंट्रोल के लिए पटना पहुंचे। यहां लालू ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। वहीं दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंगलवार को भड़क गए। वह जब घर से बाहर निकले तो उनका सामना विधान परिषद का टिकट मांगने वाले नेताओं से हो गया। ये नेता नारेबाजी कर रहे थे। इन्‍हें लालू यादव ने जम कर लताड़ा और खदेड़ दिया।

लालू ने कहा कि ये टूट नहीं है बल्कि जालसाजी है और इसे नीतीश सरकार ने अंजाम दिया है। लालू ने कहा कि स्पीकर भी जालासाजी में शामिल हैं। नीतीश सरकार अल्पमत में हैं। हम इन्हें धूल चटाकर सबक सिखाएंगे। पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने नीतीश के साथ बीजेपी को भी लपेटा।

मालूम हो कि सोमवार को राजद के 13 विधायकों के पाला बदलने की खबर आई। राजद में सोमवार को दिनभर उथल-पुथल रही। दिन में पार्टी में टूट की खबर आई। दो घंटे बाद से ही विधायक सामने आने लगे और कहा- "हम कहीं नहीं गए।" जदयू पर साजिश का आरोप लगाया। देर रात तक 9 विधायक पार्टी कार्यालय या राबड़ी के घर पहुंच चुके थे। दो ने लालू को भरोसा दिया कि वे साथ हैं। लेकिन सम्राट चौधरी और जावेद अंसारी बागी हो गए है।
विज्ञापन
हुआ यूं कि दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राजद के 13 विधायकों को अलग समूह के रूप में मान्यता दे दी। ये कानून संगत नहीं था। इसके लिए 15 विधायक होने चाहिए थे। ऐसा लगा जैसे सारा खेल जदयू ने ही करवाया। खैर, राजद तुरंत डैमेज कंट्रोल में जुटा। अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी अल्पमत सरकार बचाने के लिए हार्स ट्रेडिंग कर रहे हैं।
नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, क्‍या कहा लालू यादव ने-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन