बस आने ही वाला है 4जी, जानिए क्या है खास

X
By - haribhoomi.com |30 March 2015 12:00 AM IST
भारत में 4जी सेवाएं, इसकी रफ्तार 3जी से कितनी ज्यादा है?
विज्ञापन
नई दिल्ली. अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आप क्या करते हैं? 2जी, 3जी, edge 1ff gprs तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। ए सभी वायरलेस दूरसंचार तकनीकें हैं, जिनके जरिए साउंड और डेटा का ट्रांसमिशन होता है। 1जी (ऐनालॉग) फस्र्ट जेनरेशन, 2जी (डिजिटल) सेकंड जेनरेशन और 3जी (स्पीड स्पेक्ट्रम) थर्ड जेनरेशन की दूरसंचार तकनीक है, जबकि 4जी फोर्थ जेनरेशन की।
तो क्या 4जी सिर्फ इंटरनेट कनेक्टिविटी का एक तरीका है?: 4जी एक मोबाइल दूरसंचार तकनीक है, जिसका इस्तेमाल वॉयस टेलिफोन कॉलिंग के लिए भी किया जा सकता है और मोबाइल ब्रॉडबैंड इंटरनेट ऐक्सेस के लिए भी। यह 2जी और 3जी से ज्यादा ताकतवर है। इसमें इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है और कम समय में ज्यादा डेटा डाउनलोड किया जा सकता है। जब आप 4जी कनेक्शन लेंगे, तो अपने स्मार्टफोन में बातचीत से लेकर चैट और इंटरनेट सफिर्ंग से लेकर वॉट्सऐप तक का इस्तेमाल उसी के जरिए करेंगे।
घर में 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए क्या चाहिए? क्या कोई खास राउटर या मॉडेम लेना होगा?: सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि 4जी तकनीक मोबाइल गैजट्स में इस्तेमाल होने वाली वायरलेस तकनीक है। यह घरों में तार बिछाकर दिए जाने वाले ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शनों (वायर्ड, एडीएसएल) से अलग है। 3जी की तरह यह उन गैजट्स के लिए है, जिनमें मोबाइल सिम कार्ड लगता है, जैसे स्मार्टफोन, टैब्लेट और डेटा कार्ड। स्मार्टफोन के जरिए फोन करने और उनमें इंटरनेट से जुड़े कामकाज करने के लिए आप 4जी का इस्तेमाल करेंगे। लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर में डेटा कार्ड लगाकर इंटरनेट ऐक्सेस करने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप घर में 4जी के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहते हैं, तो डेटा कार्ड का इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
4जी आधारित कनेक्शनों में 3जी की तुलना में पांच से दस गुना तक ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलती है।
आप अपने स्मार्टफोन पर बिना रुके, बिना बफरिंग के मोबाइल टीवी देख सकेंगे।
स्काइप और गूगल हैंगआउट्स जैसे विडियो कॉल ज्यादा सुगमता से हो सकेंगे।
सॉफ्टवेयर, ऐप्स और फाइलें झटपट डाउनलोड होने लगेंगी।
फोटो और विडियो डाउनलोड और अपलोड करना तेज रफ्तार से मुमकिन होगा।
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अच्छी विडियो क्वॉलिटी रहेगी और मेसेज पाने के लिए कोई इंतजार नहीं करना होगा।
इंटरनेट बेस्ड सर्विसेज, क्लाउड टूल आदि का इस्तेमाल करीब-करीब उसी रफ्तार से हो सकेगा, जैसे ए आपके अपने गैजट में मौजूद हैं। कह सकते हैं कि आपका ओवरऑल इंटरनेट एक्सपीरियंस बेहतरीन हो जाएगा।
अगर आपका मौजूदा फोन 4जी को सपोर्ट नहीं करता, तो आपको नया खरीदना होगा। 4जी नेटवर्क 3जी से अलग डेटा ट्रांसमिशन तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए सामान्य 3जी सक्षम स्मार्टफोन इस तकनीक का फायदा नहीं उठा सकते।
4जी कनेक्शन अलग से लेना होगा। हां, कुछ दूरसंचार कंपनियां अपग्रेड करने का प्लान ला सकती हैं।
अगर किसी जगह पर 4जी फ्रीक्वेंसी मौजूद नहीं हुई, तो क्या हमारा 4जी बेस्ड कनेक्शन काम करना बंद कर देगा?
नहीं, वह 3जी या 2जी का इस्तेमाल करते हुए काम करता रहेगा।
कुछ स्मार्टफोन मॉडल, जो 4जी को सपोर्ट करते हैं?
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS