असगर वजाहत के बेहतरीन आलेखों से युक्त है उनकी नई किताब ‘ताकि देश में नमक रहे’

असगर वजाहत के बेहतरीन आलेखों से युक्त है उनकी नई किताब ‘ताकि देश में नमक रहे’
X
असगर वजाहत की नई किताब ‘ताकि देश में नमक रहे’ उनके निबंधों-आलेखों का संग्रह है।
असगर वजाहत वर्तमान समय के बड़े लेखक हैं, जिनके लिखे को ध्यान से पढ़ा जाता है। इधर उनकी दो नई किताबें आर्इं हैं, जिनमें एक निबंध संग्रह तथा दूसरी कहानियों का चयन है। ‘सात आसमान’ और ‘कैसी आगी लगाई’ जैसे महत्त्वपूर्ण उपन्यासों, ‘जिस लाहौर नहीं वेख्या’ जैसे प्रसिद्ध अनेक नाटकों और सैंकड़ों कहानियों के माध्यम से हिंदी पाठकों के मध्य अपना विशेष स्थान बनाने वाले असगर वजाहत की नई किताब ‘ताकि देश में नमक रहे’ उनके निबंधों-आलेखों का संग्रह है। इसमें समय-समय पर लिखे गए साहित्यिक-सामाजिक विषयक आलेख, संस्मरण, श्रद्धांजलियां सम्मिलित हैं।
इस किताब का संपादन-संयोजन विज्ञान भूषण ने किया है। अपने गुरु कुंवरपाल सिंह पर लिखे श्रद्धांजलि संस्मरण से प्रारंभ किताब के पहले खंड में फैज, मजाज, इंतिजार हुसैन, मंटो, शैलेंद्र, नेमीचंद्र जैन, अरुण प्रकाश, शहरयार, बेगम अख्तर, राजेंद्र यादव जैसी शख्सियतों पर असगर वजाहत साहब ने लिखा है तो रचना प्रक्रिया से जुड़े विषयों पर भी यहां आलेख हैं। दूसरे खंड में सांस्कृतिक-सामाजिक विषयों पर आलेख हैं, जिनमें अधिकांशत:हिंदी पट्टी से जुड़े सवालों पर केंद्रित हैं।
असगर वजाहत की मुख्य चिंता इस हिंदी क्षेत्र के पिछड़ेपन और बदहाली से जुड़ी है। यह बदहाली केवल आर्थिक ही नहीं अपितु सामाजिक और सांस्कृतिक भी है। भूमिका में विज्ञान भूषण ने उचित ही लिखा है, ‘यह असगर वजाहत के लेखन की कलात्मकता ही है कि वह छोटे तथा मामूली से दिखने वाले मुद्दे या सवाल से अपनी बात शुरू कर उसे पूरे समाज और व्यवस्था के लिए एक जरूरी सवाल का स्वरूप प्रदान कर देते हैं।’ कहना न होगा कि विपुल लेखन के धनी असगर वजाहत के निबंधों की यह पहली किताब पाठकों को पसंद आएगी।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, किताबों की कीमत और अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story