फेसबुक पर रोजाना देखे जाते हैं एक अरब वीडियो, यूनीनॉर ने पेश की संपर्क योजना

फेसबुक पर रोजाना देखे जाते हैं एक अरब वीडियो, यूनीनॉर ने पेश की संपर्क योजना
X
जून से फेसबुक पर रोजाना औसतन एक अरब से अधिक वीडियो देखे जाते हैं।
विज्ञापन
नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कहा कि रोजाना उसके प्लेटफार्म पर एक अरब से ज्यादा वीडियो देखे जाते हैं। इसमें 65 प्रतिशत से ज्यादा वीडियो मोबाइल फोन पर देखे जाते हैं। फेसबुक के दुनियाभर में 1.32 अरब से ज्यादा मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं जिसमें मोबाइल पर 1.07 अरब लोग सक्रिय हैं।

फेसबुक ने एक ब्लॉग में कहा, ‘जून से फेसबुक पर रोजाना औसतन एक अरब से अधिक वीडियो देखे जाते हैं। इसमें 65 प्रतिशत से ज्यादा वीडियो मोबाइल फोन पर देखे जाते हैं।’ अमेरिका स्थित कंपनी इस सप्ताह एक अद्यन जारी करने जा रही है जिसमें लोग यह देख सकेंगे कि फेसबुक पर अमुक वीडियो को कितनी बार देखा गया।

महिलाओं के बीच मोबाइल पहुंच बढ़ाने के लिए यूनीनॉर की पहल
महिलाओं की मोबाइल तक पहुंच बढ़ाने और उनके बीच मोबाइल इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने के लिए यूनिनॉर ने कहा कि वह इसके लिए जीएसएमए के साथ मिलकर सात महीने की अवधि में 1,83,654 डालर का निवेश करेगी। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मोबाइल इस्तेमाल की कमी को दूर करने के लिए शुरू की जाने वाली इस योजना को ‘संपर्क’ नाम दिया गया है।
उद्योग संगठन जीएसएमए इस परियोजना के लिए 70,000 डालर प्रदान करेगी जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार सर्कल में लागू होगी। परियोजना के तहत यूनिनॉर एक जोड़ा सिम पेश करेगा जिसे एक दूसरे से जोड़ा जाएगा। एक सिम के रिचार्ज पर दूसरे सिम को अतिरिक्त बोनस मिनट मिलेंगे।
शियोमी व ओबी में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं
चीन व भारत की घरेलू कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही कनाडाई हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी बाजार में नयी आई शियोमी व ओबी को अपना प्रतिस्पर्धी नहीं मानती हैं। ब्लैकबेरी के सीईओ जान चेन ने यहां पीटीआई से यह बात कही। जब उनसे पूछा गया कि क्या शियोमी व ओबी जैसी नयी कंपनियों द्वारा अपेक्षाकृत कम कीमतों पर अधिक फीचर उत्पाद पेश किए जाने से ब्लैकबेरी को परेशानी हो रही है तो उन्होंने कहा, आपने जिन कंपनियों का नाम लिया है उन्हें हम अपना प्रतिस्पर्धी नहीं मानते क्योंकि वे अपेक्षाकृत सस्ते फोन बाजार में हैं। ये कंपनियां व्यापक रूप से कोई चुनौती नहीं है।
विज्ञापन
चेन ने कहा, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि ब्लैकबेरी सिर्फ स्मार्टफोन विनिर्माता से कहीं अधिक है। यह मोबाइल समाधान कंपनी है जो कि सुरक्षित प्रौद्योगिकी चाहने वाले ग्राहकों की जरूरत को पूरा करती है। कंपनी के उत्पादों की कीमत अपेक्षा से ऊंची होने संबंधी एक सवाल पर चेन ने कहा, मेरा मानना है कि हमारे उत्पादों की कीमत प्रति प्रतिस्पर्धी है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, सैमसंग प्रीमियम नोट 4 की बिक्री हुई शुरू -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन