Logo
election banner
UP Metro Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर पब्लिक रिलेशन ऑफिस असिस्टेंट मेंटेनर सहित विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।

UP Metro Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर पब्लिक रिलेशन ऑफिस असिस्टेंट मेंटेनर सहित विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- www.lmrcl.com के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कुल 439 कार्यकारी और गैर-कार्यकारी के खाली पदों पर भर्ती की जाएगा। बता दें, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूपी मेट्रो रेल वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। इन पदों के लिए परीक्षा 11, 12 और 14 मई को हो सकेगी।

परीक्षा का सयम
यूपी मेट्रो भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में ऑनलाइन आयोजित होगी। इसमें कुल 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में 5 खंड अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और अनुशासन से प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश मेट्रो भर्ती 2024 के तहत पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- www.lmrcl.com पर जाएं।
अब होम पेज पर जाकर करियर लिंक में रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक कर दें। 
इसके बाद नए पेज पर Click here to Download Admit Card लिंक पर जाएं और क्लिक करें।
अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें।
आखरी में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले। 

jindal steel Ad
5379487