Logo
election banner
Kerala Board 12th Result 2024: केरल राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 9 मई यानी गुरुवार को जारी करेगा।

Kerala Board 12th Result 2024: केरल बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा जल्द करने वाला है, जानकारी के मुताबिक आगामी 9 मई यानी गुरुवार के दिन केरल राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर 3 बजे रिजल्ट जारी होने की संभावना है। जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी वो रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in या keralaresults nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 


ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट 
छात्रों को keralaresults.nic.in पर जाना होगा। 
इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर दें। 
अब अपना जन्म तिथि, नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
आपको अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट रख लें। 

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
केरल राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 4,41,120 स्टूडेंट्स भाग लिए थे। कॉपियों का मूल्यांकन 75 शिविरों में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 25,000 शिक्षक मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लिए थे। जिसमें 11,000 शिक्षकों ने मूल्यांकन 3 से 24 अप्रैल तक पूरा कर लिया था। 

पास होने के लिए 33 प्रतिशत जरूरी 
केरल राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए  सभी स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट और कुल मिलाकर कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 4,41,120 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बात पिछले साल की करें तो 2023 में 12वीं का रिजल्ट 25 मई को घोषित हुआ था। पिछले साल का पासिंग परसेंटेज 82.95% रहा है। जो साल 2022 की तुलना में 0.92% कम था. 2022 में पासिंग परसेंटेज 83.87% था। 

5379487