काम की खबर: सीबीएसई नेट परीक्षा से पहले एग्जाम पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव

काम की खबर: सीबीएसई नेट परीक्षा से पहले एग्जाम पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव
X
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट यानी नेट-2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 8 जुलाई, 2018 को होनी है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्‍ट यानी नेट-2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 8 जुलाई, 2018 को होनी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई ने नेट पैटर्न में किए ये बदलाव

सीबीएसई ने इस साल जुलाई में होनी वाली नेट परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए है। इस साल नेट परीक्षा के दो पेपर होंगे। पहला पेपर 100 नंबर का होगा। इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे।

हर सवाल के लिए 2 अंक होंगे। ये पेपर सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगा। दूसरा पेपर 200 नंबर का होगा। जिसमें 100 सवाल होंगे और सभी सवाल अनिवार्य होंगे। पेपर 11 से 1 बजे तक होगा।

इस साल यूजीसी ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की अधिकतम आयुसीमा में 2 साल बड़ोत्तरी की है। पहला पेपर जनरल एप्टीट्यूड का और दूसरे पेपर छात्र द्वारा चयनित विषय पर होगा।

पहले पेपर में जनरल नॉलेज से जुड़े कुल 50 सवाल होंगे और प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा। यह पेपर कुल 1 घंटे का होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

चरण 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cbsenet.nic.in जाएं।

चरण 2- मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें।

चरण 3- लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

चरण 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story