अब SBI में अकाउंट खोलने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, YONO ने शुरू की ये ''पेपरलेस'' सेवा

भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने अब ग्राहकों को बिना बैंक का चक्कर लगाए अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू कर दी है। जिन ग्राहकों के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है वो बिना बैंक गए ही जीरो बैलैंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।
इसके लिए ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन में भारतीय स्टेट बैंक के YONO मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा, उसके बाद ग्राहक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स भर के अपना केवाईसी (KYC) पूरा कर सकते हैं।
इस ऐप की मदद से आप दो तरह के पेपरलेस अकाउंट खोल सकते हैं जो कि जीरो बैलेंस वाला होगा यानी कि आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने की जरूरत नहीं होगी और सेविंग अकाउंट वाली तमाम सुविधाएं भी मिलेगी।
डिजिटल सेविंग अकाउंट
इस अकाउंट में कंपनी आपको कई फैसिलिटी भी दे रही है जिसमें फ्री एक्सीडेंटल बीमा भी एक है। साथ में आपको प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी मिलेगा। अगर आप कहीं काम कर रहे हैं तो अपने इस अकाउंट को सैलरी अकाउंट से भी लिंक कर सकते हैं।
इंस्टा सेविंग अकाउंट
इस अकाउंट में भी बैंक आपको कई सारी बचत खाते वाली सुविधाएं दे रहा है। इस अकाउंट में अगस्त 2018 तक मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की कोई जरुरत नहीं होगी। उसके बाद आपको 1000 रुपया का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा। इस अकाउंट के साथ बैंक आपको रुपे डेबिड कार्ड देगा।
Get your #ZeroBalanceAccount today. No waiting in queue, No papers, No branch visit. The account requires no minimum balance as a limited period offer. Download the #YONObySBI app now: https://t.co/VFpiAhO7NR pic.twitter.com/iVVUftiytP
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 23, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS