कुत्तों के लिए दुनिया की पहली बस सर्विस
यह बस सर्विस बिल्कुल मुफ्त है।

X
haribhoomi.comCreated On: 18 Jan 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. लंदन में इस हफ्ते एक अजीबोगरीब बस सर्विस की शुरू की गई है। इस खास बस सर्विस के तहत कुत्तों को शहर घुमाया जाएगा और उनसे जुड़ी जगहों से परिचित कराया जाएगा। यह कुत्तों के लिए दुनिया की पहली बस सर्विस है।
'The K9 Bus Tour' नाम से शुरू की गई यह बस सेवा बिल्कुल मुफ्त है। इसमें मालिक भी अपने कुत्तों के साथ शहर घूम सकेंगे। ब्रिटेन की बीमा कंपनी ने इस अनोखे बस सर्विस की शुरुआत की है।
कुत्तों को शहर घुमाने वाले इस बस को विशेष तौर पर तैयार किया गया है। यह बस दिनभर में तीन फेरे लगाएगा। कुत्तों को ध्यान में रखते हुए उनसे जुड़ी थीम पर ही इस बस का रूट भी तैयार किया गया है।
डेली मेल की रिपोर्बट के मुताबिक, स सर्विस के दौरान कुत्तों को रेस्त्रां, पार्क, दर्शनीय स्थल और कुत्तों का समाधि स्थल दिखाने भी ले जाया जाएगा। टूर के दौरान कुत्तों के मालिक भी खुद को एंटरटेन कर सकेंगे।
आगे की स्लाइड्स में क्लिक कर के देखें तस्वीरें-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story