चीन-लाओस की सीमा पर उड़ता दिखा ड्रैगन, वीडियो हो रहा वायरल
मोबाइल से बना यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

X
haribhoomi.comCreated On: 23 Oct 2016 12:00 AM GMT
बीजिंग. क्या इस सदी में भी ड्रैगन जैसा कोई जीव जिंदा है। ये सवाल एक बार फिर सबके सामने आ खड़ा हो गया है, क्योंकि इन दिनों ड्रैगन के तरह दिखने वाला जीव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हम सभी ने अकसर कहानियों और कहावतों में ड्रैगन के बारे में पढ़ा और सूना है। कहानियों की किताबों में ड्रैगन का जिक्र रहता था जो कि चीन मे पाए जाते थे। इसलिए चीन को ड्रैगन भी कहा जाता है।
हमेशा से हमारे मन में यह ख्याल आता रहता था कि क्या सच में ड्रैगन होते हैं? अगर होते हैं तो कहां पाए जाते हैं? क्या चर्चित ड्रैगन अभी भी चीन में मौजूद हैं? लेकिन अब शायद इस सवाल का जवाब भी मिल गया है। आजकल फिर से यह सवाल सबकी जुबान पर चढ़ गया है। और यह सब हिआ है एक एक विडियो सामने आने के बाद।
दरअसल पिछले दिनों यू-ट्यूब पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें पहाड़ियों के ऊपर एक ड्रैगन उड़ता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो चीन-लाओस की सीमा पर बनाया गया है। मोबाइल से बना यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे सच मान रहे हैं तो कुछ को इस पर यकीन नहीं है।
विडियो को यूट्यूब पर एपेक्स टीवी ने अपलोड किया। इसे 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग कॉमेंट कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि, मोबाइल कैमरे से बने होने की वजह से वीडियो बहुत साफ़ नहीं है, लेकिन यह बहस तेज हो गई है कि ड्रैगन सच में होते हैं या फिर ये लोक कहानियों के डरावने पात्र ही हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story