गुजरात के इस गायक के कार्यक्रम में बरसे 2000 के नोट
पहले भी हो चुकी है इस गायक पर करोड़ों की धन वर्षा

X
haribhoomi.comCreated On: 3 Dec 2016 12:00 AM GMT
वडोदरा. एक और जहां नोटबंदी के बाद से देश में लोग कैश के लिए परेशान हैं और पैसों के लिए घंटों बैंकों की लाइन खड़े होकर भी खाली लौट रहे हैं वहीं गुजरात के सौराष्ट्र के मशहूर गायक कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में लोग उन पर 2000 के नोट उड़ा रहे हैं। कमाल की बात यह है कि नॉकिंग न्यूज के पास एक वीडियो है जिसमें गायक कीर्तिदान खुद कह रहे हैं कि लोगों को 2000 के नोट के लिए 8 घंटे लाइन में खड़े रहना पड़ता है और लोग यहां नोटों की बरसात कर रहे हैं। कीर्तिदान की बात में दम भी है। नोटबंदी के बाद से एक ओर जहां लोग पैसों को तरसते नजर आए तो वहीं ऐसे कार्यक्रमों में करोड़ों रुपए उड़ाए गए।
इससे पहले भी हो चुकी है पैसों की बारिश
20 सितंबर को गुजरात के वडोदरा में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता सतीश पटेल ने इन पर बालटी भर करे पैसे बरसाए थे। यह कार्यक्रम गणपति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान आयोजित की गई थी।
Vadodara district's BJP President showers money during Ganesh Utsav (21.9.15) pic.twitter.com/BnBNTVTQip
— ANI (@ANI_news) October 2, 2015
विवाद के बाद दी थी ये सफाई
अपने बचाव में पटेल ने कहा था कि गढ़वी प्रसिद्ध कलाकार हैं और क्रार्यक्रम के दौरान एकत्र धन गायों की रक्षा में इस्तेमाल किया जाएगा। पटेल ने कहा था, 'मैंने नोट नहीं बरसाए, ना ही उन्हें हवा में उड़ाए हैं। लोगों ने जो पैसे दिए थे, उनका उपयोग गायों की सुरक्षा और बीमार गायों के उपचार जैसे सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाएगा।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story