जूता पहनकर नहीं आया, टीचर ने गले में सैंडल डालकर घुमाया
कक्षा अध्यापिका ने छात्र के गले मे सैंडल डालकर पूरे स्कूल का भ्रमण कराया।

X
haribhoomi.comCreated On: 10 Oct 2016 12:00 AM GMT
शामली. स्कूल में अनुशासन के नाम पर विकंलाग छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। छात्र की गलती मात्र इतनी थी की वह स्कूल में जूते के स्थान पर सैंडल पहन कर चला गया था। इस पर कक्षा अध्यापिका ने छात्र के गले मे सैंडल डालकर पूरे स्कूल का भ्रमण कराया। स्कूल में मानसिक प्रताड़ना से छात्र की हालत खराब हो गई। पीड़ित के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की है।
गांव भभीसा निवासी विरेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके दो पुत्र हैं जो गांव डांगरोल के समीप एक स्कूल में पढ़ते हैं। बताया गया कि पीड़ित का बड़ा पुत्र तन्मय विकलांग है जो स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ता है। पिछले कई दिनों से छात्र के पैर में चोट आई हुई थी। इसी के चलते वह शनिवार को स्कूल में जूते के स्थान पर सैंडल पहन कर चला गया।
आरोप है कि कक्षा अध्यापिका ने छात्र के जूते न पहन कर आने पर सख्ती बरती और उसके सैंडल निलवाकर उसके गले मे पहना दिए। इसके बाद छात्र को पूरे स्कूल का में घुमाया गया। अध्यापिक के द्वारा मानिसक प्रताड़ना से छात्र की हालत खराब हो गई। छात्र ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पिता विरेन्द्र ने छात्र सहित थाने जाकर पुलिस को शिक्षिका व अन्य स्टाफ के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। तहरीर में स्कूल पर विकलांग छात्र के शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाही की मांग की है। थाना प्रभारी अनुराधा सिंघल का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर उचित कार्रवाही की जाएगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story