शेर का मुंह जा फंसा वहां, जहां से निकलती है गंदी हवा
जैसे ही शेर हिप्पो पर हमला करता है उसका सिर हिप्पो के पिछवाड़े में घुस जाता है।

X
haribhoomi.comCreated On: 28 Sep 2016 12:00 AM GMT
अमेरिका. अमेरिका में एक परिवार जब अपनी सफारी कार में एक पार्क में शेरों को देख रहें थे तब उन्होंने एक बेहद ही अजीब नजारा देखा। एक हिंसक शेर का मुंह अचानक एक मृत हिप्पो के पिछवाड़े में घुस गया। खूंखार शेर उस समय उस हिप्पो को अपना निवाला बनाने के लिए उसपर हमला कर रहा था लेकिन अचानक उसका मुंह उसके हिप्पस यानी गुदा मार्ग में घुस गया।
अमेरिका में खूंखार शेर के जोडे को देखते हुए एक अमेरिकी परिवार की नजरें अचानक ठहर गई। दोनों इस अजीब नजारे को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि एक शेर और शेरनी अपने दोपहर के खाने के इंतजाम के लिए एक विशाल हिप्पो पर हमला करने के लिए जाते हैं लेकिन जैसे ही शेर हिप्पो पर हमला करता है उसका सिर हिप्पो के बड़े बम्ब में घुस जाता है। शेर अपना सिर निकालने की कोशिश करता है, लेकिन शेर का सिर हिप्पो के बम्ब में अटक जाता है।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक यह द्रश्य देखकर सफारी में घूम रहे एक लड़का और लड़की के मुंह से 'छी' और 'यक्क्क्' जैसी आवाजें सुनाई देती हैं। दोनों लड़का-लड़की इस नजारें को देखकर कहते हैं कि, 'छी इसका सिर तो अटक गया है।'
गौरतलब है कि जब शेर की खोपड़ी हिप्पो के पिछवाड़े में अटक जाती है तो शेरनी कुछ समय तक तो अपने ताजे खाने का आनंद लेने में व्यस्त रहती है। लेकिन काफी देर तक सिर न निकल पाने के कारण शेरनी शेर की खोपड़ी निकालने में मदद करती है।हालांकि कुछ देर बाद फिर से भूखा शेर हिप्पो पर हमला करने के लिए उसकी और जाता है और फिर से अपनी खोपड़ी वहीं फंसा लेता है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story