60 वर्षीय महिला पहली बार बनी मां, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
दोनों बच्चों का जन्म बीते रविवार को हुआ

X
haribhoomi.comCreated On: 2 Oct 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. अमेरिका के इंडियाना में 60 साल की एक महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। दोनों बच्चों का जन्म बीते रविवार को हुआ था और दोनों का वजन पांच पाउंड है।
क्लॉडेट कुक और उनके पति ने पिछले साल अपना परिवार शुरू करने का फैसला किया और इसके लिए वे एक आइवीएफ विशेषज्ञ से जाकर मिले। इस विशेषज्ञ ने उन्हें इस दिशा में हरी झंडी दे दी। अब क्लॉडेट पहली बार मां बन चुकी हैं। मां बनने का यह अनुभव उन्हें अपने 60वें जन्मदिन के बाद हुआ है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लॉडेट के पति ने कहा कि आइजैक पहले बाहर आया और फिर आईजैह आई।' क्लॉडेट ने अपने पति रोस कुक का हाथ पकड़े हुए कहा कि मैं रोने लगी। मुझे ऐसा लग रहा था, जैसा टीवी में दूसरे लोगों को प्रसव कक्ष में देखकर लगता है।
तब आप कहते हैं... हे भगवान और इस बार (उस स्थान पर) मैं थी। यह बेहद आनंद का पल था... यह बहुत प्यारा था।' उन्होंने कहा कि उस पल में सबकुछ बदल गया। एक बार जब उनका (बच्चों का) जन्म हो जाता है तो आपकी जिंदगी बदल जाती है।'
क्लॉडेट कुक और उनके पति ने पिछले साल अपना परिवार शुरू करने का फैसला किया और इसके लिए वे एक आइवीएफ विशेषज्ञ से जाकर मिले। इस विशेषज्ञ ने उन्हें इस दिशा में हरी झंडी दे दी। अब क्लॉडेट पहली बार मां बन चुकी हैं। मां बनने का यह अनुभव उन्हें अपने 60वें जन्मदिन के बाद हुआ है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लॉडेट के पति ने कहा कि आइजैक पहले बाहर आया और फिर आईजैह आई।' क्लॉडेट ने अपने पति रोस कुक का हाथ पकड़े हुए कहा कि मैं रोने लगी। मुझे ऐसा लग रहा था, जैसा टीवी में दूसरे लोगों को प्रसव कक्ष में देखकर लगता है।
तब आप कहते हैं... हे भगवान और इस बार (उस स्थान पर) मैं थी। यह बेहद आनंद का पल था... यह बहुत प्यारा था।' उन्होंने कहा कि उस पल में सबकुछ बदल गया। एक बार जब उनका (बच्चों का) जन्म हो जाता है तो आपकी जिंदगी बदल जाती है।'
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story