डेढ़ माह की बच्ची को उठा ले गया बंदर, और फिर...
बच्ची का ऑपरेशन किया गया

X
haribhoomi.comCreated On: 29 Sep 2016 12:00 AM GMT
मथुरा. मथुरा जिले में एक घर के अंदर पालने में सो रही डेढ़ माह की बच्ची को एक बंदर उठा ले गया। लोगों के शोर मचाने पर उसने बच्ची को पड़ोसी की छत पर फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना हाइवे की सुंदरवन कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह काम पर गया था तथा उसकी पत्नी बच्ची को कमरे में पालने में सुलाकर घर के काम निपटा रही थी। तभी छत पर बैठा बंदर कब घर में घुसकर बच्ची को उठा ले गया, पता ही नहीं चला।
उन्होंने बताया कि झटके लगने पर बच्ची जाग गई और रोने लगी। इस बीच उसकी पत्नी और पड़ोसियों ने शोर मचाया तो बंदर बच्ची को पड़ोसी की छत पर फेंक कर भाग गया। कुमार ने बताया कि बच्ची बेहोश हो गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई है। उसे नयति सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां देर रात उसका ऑपरेशन किया गया।
चिकित्सकों ने 72 घंटे से पहले उसकी स्थिति के बारे में कुछ बता पाने में असर्मथता प्रकट की है। बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story