चेन्नईः मेडिकल स्टूडेंट को हेयर ट्रांसप्लांट कराना पड़ा महंगा, गई जान
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने के बाद संतोष को बुखार रहने लगा था।
चेन्नई. चेन्नई में 22 साल के मेडिकल स्टूडेंट संतोष की हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के दो दिन बाद मौत हो गई। सर पर बालों की कमी के कारण परेशान संतोष ने पिछले महीने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने का फैसला किया था। संतोष मद्रास मेडिकल कॉलेज में फाइनल इयर का स्टूडेंट था।
संतोष की मौत को लेकर उसका परिवार बहुत दुखी है। परिवार वालों का कहना है कि हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने के बाद संतोष को बुखार रहने लगा था। जिसके बाद उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने के बाद तीसरे दिन उसकी मौत हो गई।
परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि एडवांस्ड रोबेटिक हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर में हुए सर्जरी को करने वाले दो लोग सर्जन नहीं थे। ये दोनों अब फरार हैं। हमने सर्जरी के लिए 73 हजार रूपए दिए थे। हमने इतने कम समय में अपने बेटे को खोया है। ऐसा किसी और के साथ न हो। हमें न्याय चाहिए।
अधिकारियों ने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर ने सिर्फ हेयर सैलून चलाने का लाइसेंस लिया था। वो लाइसेंस भी दो महीने पहले एक्सपायर्ड हो चुका था। इस हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर में ऑपरेशन थियेटर तक नहीं था। हालांकि इनके पास चीन से प्रशिक्षित एक योग्य डॉक्टर था। लेकिन किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी थी। अधिकारियों ने इस सेंटर को सील कर दिया है। सेंटर से ड्रग कंट्रोलर ने बगैर लाइसेंस के रखी गई भारी मात्रा में दवाएं बरामद की हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हेयर ट्रीटमेंट सेंटर पुणे के बाहर स्थित है। इसके सात शहरों में 17 सेंटर हैं।
स्टेट मेडिकल काउंसिल ने हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के मालिक को नोटिस भेजा है। जबकि हेल्थ डिपार्टमेंट हेयर ट्रीटमेंट सेंटर, ब्यूटी पार्लर और स्पा के बहाने चल रहे इस तरह के सेंटर को रेगुलेट करने के लिए कड़े कानून इस्तेमाल करने की सिफारिश की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App