9 महीने से लापता पत्नी को साइकिल से ढूंढ निकाला
बिहार का रहने वाला तपेश्वर सिंह यूपी के मेरठ में मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करता था।

X
haribhoomi.comCreated On: 16 Nov 2016 12:00 AM GMT
मेरठ. वो कहते हैं न किसी को अगर दिल से चाहो तो उसे आपसे कोई जुदा नहीं कर सकता है। चाहने वालों को तो खुदा भी मिलवाने में जुट जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है तपेश्वर और बबीता की। 9 महीने से भूखा-प्यासा तपेश्वर अपनी खोई हुई पत्नी की तलाश में भटकता रहा। इतने महीनों के बाद लापता पत्नी को तलाशने निकले तपेश्वर सिंह ने आखिरकार अपनी पत्नी को ढूंढ़ ही लिया।
तपेश्वर जब अपनी लापता पत्नी की तलाश में निकला था, तो किसी ने उसका साथ नहीं दिया। पुलिस और प्रशासन तक ने उसका साथ नहीं दिया। तपेश्वर जब दर-दर भटक रहा था तो किसी ने उसे पागल कहकर उसका मजाक बनाया तो किसी ने सिर्फ हमदर्दी दिखाकर उसे टाल दिया। लेकिन फिर भी तपेश्वर ने हिम्मत नहीं हारी। महज एक साइकिल पर अपनी पत्नी के पोस्टर लगाकर वो गली-गली और सड़क-सड़क उसे बस ढूंढ़ता रहा। जहां हाथ-पैर जवाब दे जाते, वहीं थककर सो जाता।
इसे तपेश्वर की मोहब्बत का असर कहें या उसकी ना टूटने वाली हिम्मत, जिस पत्नी को उसने मेरठ में खोया था, वो पत्नी (बबीता) उसे बदहवाश हालत में उत्तराखंड के हलद्वानी में मिली, और दोनों फिर से एक हो गए।
मेरठ से शुरू हुई थी तपेश्वर और बबीता की प्रेम कहानी
दरअसल मामला यह है कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला तपेश्वर सिंह यूपी के मेरठ में मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करता था। माता-पिता की मौत हो चुकी थी और सगे-संबंधियों के नाम पर कोई था नहीं।
करीब 3 साल पहले तपेश्वर को यूपी के ब्रजघाट में ही बबीता एक धर्मशाला में मिली। पूछने पर पता चला कि बबीता को उसके परिजन छोड़कर चले गए हैं। तपेश्वर को ना जाने क्या सूझा और वो बबीता से शादी कर उसे घर ले आया। यह मामला करीब 9 महीने पुराना है।
नहीं टूटी तपेश्वर की हिम्मत
लोगों ने कहा कि बबीता की दिमागी हालत ठीक नहीं है लेकिन तपेश्वर की मोहब्बत में कोई कमी नहीं आई। और एक दिन जब तपेश्वर काम से घर लौटे तो बबीता घर पर नहीं थी। लोगों ने उसे बताया कि मोहल्ले का ही एक दबंग बबीता को बहला-फुसलाकर ले गया है।
पुलिस ने नहीं की मदद
तपेश्वर ने इसकी शिकायत पुलिस में की, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने बड़े अधिकारियों के भी चक्कर काटे लेकिर हर बार मायूसी ही हाथ लगी। इसके बाद तपेश्वर ने खुद ही बबीता को ढूंढ़ने की सोच ली। तपेश्वर ने अपनी साइकिल उठाई और इसके हैंडव व पीछे की सीट पर दो पोस्टर लगाए। इनमें बबीता की तस्वीर के साथ लिखा था, 'गुमशुदा की तलाश', और तपेश्वर निकल पड़े अपनी पत्नी की तलाश में।
आखिरकार हल्द्वानी में मिली बबीता
तपेश्वर की जेब में जितने पैसे थे, उन्हीं पैसों से जब तक काम चला, वो चलाते रहे। कुछ लोगों ने खाना-पानी देकर मदद भी की। तपेश्वर घंटो साइकिल चलाते और लोगों से बबीता के बारे में पूछते। पत्नी की तलाश में 9 महीने तक भटकने के बाद रविवार को ब्रजघाट में ही एक आदमी ने तपेश्वर को बताया कि उनसे बबीता जैसी एक महिला को हल्द्वानी में भीख मांगते हुए देखा है।
बस फिर क्या था, तपेश्वर साइकिल से ही हल्द्वानी पहुंचे और दिन भर सड़कों पर भटकने के बाद आखिरकार सड़क किनारे, चिथड़े में लिपटी हुई उन्हें उनकी पत्नी बबीता मिल गई। बबीता को देखकर तपेश्वर को पहले तो अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। उसने अपनी आंखों को हाथों से रगड़ा। खुद को ये एहसास दिलाया कि ये उनकी बबीता ही है और फिर उसे अपने साथ घर लेकर आए। तपेश्वर इस समय बेहद खुश है। उसका कहना है कि अब कुछ नहीं चाहिए।
तपेश्वर ने कहा, 'मैं जानता हूं कि बबीता की दिमागी हालत कुछ सही नहीं है लेकिन अगर मैंने उसे ऐसे ही छोड़ दिया तो लोग उसका फायदा उठाएंगे। मैं बस ये जानता हूं कि वो मेरे साथ सुरक्षित है।'
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story