ये है दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता! 24 में से 22 घंटे सोता है
इस कुत्ते का वजन 76 किलो से भी ज्यादा है।
X
haribhoomi.comCreated On: 28 July 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. ब्रिटेन में तीन साल का एक कुत्ता 'मेजर' ऊंचाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। मेजर को पालने वाले ब्रायन और जूली विलियम्स का दावा है कि इसके पंजों से लेकर कंधे तक की ऊंचाई 51 इंच (4 फीट 3 इंच) है और उसके पिछले पैरों पर खड़े होने से उसकी ऊंचाई 8 फीट हो जाती है। वहीं, इसका वजन 76 किलो से भी ज्यादा है।
ब्रायन और जूली विलियम्स इसे दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता बता रहे हैं। इन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सामने अपना दावा पेश किया है। अब बस इन्हें इंतजार है कि मेजर का नाम सबसे लंबे कुत्ते के रूप में दर्ज हो जाए। हालांकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों के पास मेजर के अलावा दो और कुत्तों के बहुत लंबे होने दावा पहुंचा है।
अब गिनीज रिकॉर्ड के अधिकारी अपने टेप से इन तीनों कुत्तों की लंबाई मापेंगे और फिर विजेता का नाम घोषित करेंगे। इस रेस में शामिल एक कुत्ता अमेरिका से हैं जबकि दूसरा ब्रिटेन से है। तीनों कुत्तों में एक बात समान है कि यह सभी ग्रेट डेन नस्ल के हैं।
वेल्स मीडिया के अनुसार, मेजर की बात करें तो एक वयस्क के बराबर गद्दे में सोने वाला यह कुत्ता चिकन और चावल से बना विशेष खाना खाता है। ये कुत्ता बहुत आलसी है और 22 घंटे तक सोता है। कई बार तो ये अपनी परछाईं से भी डर जाता है।
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ वेल्स के पेनमाएन में बाज पालन केंद्र चलाने वाले ब्रायन विलियम्स (55) कहते हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़े दिलवाला और मजेदार कुत्ता है। यह बहुत शानदार जानवर है। लोग इसे देखना पसंद करते हैं और इसके साथ खेलते हैं। हम इसे एक पिल्ले के रूप में लाए थे और तब से यह हमारे साथ है।
ब्रायन और जूली विलियम्स इसे दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता बता रहे हैं। इन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सामने अपना दावा पेश किया है। अब बस इन्हें इंतजार है कि मेजर का नाम सबसे लंबे कुत्ते के रूप में दर्ज हो जाए। हालांकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों के पास मेजर के अलावा दो और कुत्तों के बहुत लंबे होने दावा पहुंचा है।
अब गिनीज रिकॉर्ड के अधिकारी अपने टेप से इन तीनों कुत्तों की लंबाई मापेंगे और फिर विजेता का नाम घोषित करेंगे। इस रेस में शामिल एक कुत्ता अमेरिका से हैं जबकि दूसरा ब्रिटेन से है। तीनों कुत्तों में एक बात समान है कि यह सभी ग्रेट डेन नस्ल के हैं।
वेल्स मीडिया के अनुसार, मेजर की बात करें तो एक वयस्क के बराबर गद्दे में सोने वाला यह कुत्ता चिकन और चावल से बना विशेष खाना खाता है। ये कुत्ता बहुत आलसी है और 22 घंटे तक सोता है। कई बार तो ये अपनी परछाईं से भी डर जाता है।
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ वेल्स के पेनमाएन में बाज पालन केंद्र चलाने वाले ब्रायन विलियम्स (55) कहते हैं कि यह दुनिया का सबसे बड़े दिलवाला और मजेदार कुत्ता है। यह बहुत शानदार जानवर है। लोग इसे देखना पसंद करते हैं और इसके साथ खेलते हैं। हम इसे एक पिल्ले के रूप में लाए थे और तब से यह हमारे साथ है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story