छिपकली को काटकर खून निकाला और पी गए, वीडियो वायरल!
वन विभाग के अधिकारी दोषियों को पकड़ने के लिए हरकत में आए।

X
haribhoomi.comCreated On: 26 Oct 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. खास तरह की एक छिपकली को काटकर उसका खून ग्लास में डालकर कुछ लोगों के पीने का वायरल हुआ फुटेज तमिल टेलीविजन पर दिखाया गया, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी दोषियों को पकड़ने के लिए हरकत में आए।
विजुअल में दिखाया गया है कि एक शख्स छिपकली की गरदन काटता है और उसे एक ग्लास में लटकाकर उसका खून निकालता है, जिसे कुछ लोग पी जाते हैं। तमिल में छिपकली को ‘उडुंबू’ कहा जाता है। खबर है कि यह घटना पजावंतंगल में हुई।
वन अधिकारियों ने कहा कि यह सरीसृप वन्यजीव कानून के तहत संरक्षित है। माना जाता है कि इसके खून और मांस से स्वास्थ्य लाभ होता है। कुछ बंजारा जनजाति पारंपरिक तौर पर इसका शिकार कर बिक्री भी करते हैं।
आइबीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बारे में पूछे जाने पर वन्यजीव वार्डन के. गीतालानली ने कहा कि सरीसृप संरक्षित है और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story