पहले पत्नी ने पति को बनाया बंधक फिर बनाये 29 घंटों तक संबंध
पहले पत्नी ने अपने पति को बेडरूम में बंद कर दिया और फिर 29 घंटे तक शारीरिक संबंध बनाए।

X
haribhoomi.comCreated On: 23 Sep 2016 1:43 AM GMT
नई दिल्ली. दक्षिण कोरिया में पति पत्नी के बीच एक अजब गजब सा मामला सामने आया है। बता दें कि एक पत्नी ने अपने ही पति से रेप किया। न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, शादीशुदा महिला ने पति को 29 घंटों तक कमरे में बंद रखा और इस दौरान उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
बता दें कि महिला ने अपने पति द्वारा शारीरिक संबंध बनाने में कम दिलचस्पी लेने की वजह से तलाक लेना चाहती थी। इस वजह से उसने अपने पति को बेडरूम में बंद कर दिया और उसके साथ 29 घंटे तक रेप किया। अधिकारियों ने महिला पर आरोप लगाया कि उसने पति को घर में जबरन बंद करके रेप किया, ताकि तलाक के लिए उसे ठोस सबूत मिल सके।
दरअसल, पति को शारीरिक संबंध बनाने में अधिक दिलचस्पी नहीं थी। पति ने जब इससे इंकार किया, तो पत्नी ने उसे कमरे में कैद कर लिया। इस मामले में 40 वर्षीय महिला के खिलाफ रेप का केस कोर्ट में दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि मई 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक रेप को अपराध घोषित किया है। ऐसे में यह पहला मामला, जिसमें किसी महिला पर रेप करने का मुकदमा चल रहा है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story