पत्नी ने नहीं दिया भाव, तो पति ने eBAY पर लगा दी बोली
जैसे ही पति ने ईबे पर पोस्ट किया तो कुछ घंटों में ही लाखों में बोली पहुंच गई।

X
haribhoomi.comCreated On: 14 Sep 2016 12:00 AM GMT
लंदन. ब्रिटेन में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। लंदन के रहने वाले 33 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को ऑनलाइन वेबसाइट ईबे पर बिक्री के लिए डाल दिया। इसके बाद उसकी पत्नी के लिए 65,880 पाउंड यानी (58 लाख) की बोली लगी। बता दें कि इस पर पति का कहना है कि उसके बीमार होने पर पत्नी ने उसके प्रति कोई हमदर्दी नहीं दिखायी थी इसलिए उसने यह कदम उठाया है।
.jpg)
बता दें कि ये मामला यार्कशायर में रहने वाले साइमन ओकेन के साथ जुड़ा हुआ है। मेल टुडे के मुताबिक, उसने अपनी पत्नी लिएंड्रा का फोटो नीलामी साइट पर डाली थी और इसके बाद उसकी पत्नी की बोली भी लगना शुरू हो गई। बोली के लिये साइमन ने पत्नी की खुबियां भी गिनाई थी। हालांकि पत्नी को बेचने वाला साइमन दो बच्चों का बाप भी है। चुंकि वह बीमार हो गया था और उसे अपनी पत्नी से यह उम्मीद थी कि वह उसकी सेवा करेगी और डाॅक्टर के पास ले जायेगी, लेकिन पत्नी ने जब ऐसा नहीं किया तो साइमन ने अपनी पत्नी को बेचने का ही निर्णय ले लिया।
बताया गया है कि बेचने के लिये साइमन ने अपनी पत्नी की खाने बनाने से लेकर काम करने तक की तारीफ कर डाली और यह भी लिखा था कि जो पहले खरीदेगा वह फायदे में रहेगा। बताया गया है कि साइमन की पत्नी की बोली जरूर लग गई लेकिन खरीददार नहीं आया तो उसने नीलामी साइट से विज्ञापन हटा दिया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story