Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ये है दुनिया का सबसे सस्ता होटल, किराया सिर्फ 26 रुपए

ढाका में बहने वाली नदी बुरीगंगा में तैरते इस होटल का एक रात का किराया मात्र 26 रुपये है

ये है दुनिया का सबसे सस्ता होटल, किराया सिर्फ 26 रुपए
X
नई दिल्ली. आपने दुनिया के तमाम ऐसे होटलों के बारे में सुना होगा जिनके रेट आसमान पर होते लेकिन क्या आपने ऐसे होटल के बारे में सुना है जिसके लिए आपको सिर्फ 26 रुपए ही देने पड़े। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक ऐसा होटल है जिसे दुनिया का सबसे सस्ता होटल बताया जा रहा है। पानी पर तैरते इस होटल में एक व्यक्ति का किराया मात्र 26 रुपए है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बहने वाली नदी बुरीगंगा में तैरते इस होटल का एक रात का किराया मात्र 26 रुपये है लेकिन सिर्फ पैसे पर न जाएं, यहां सुविधाओं के नाम पर आपको सिर्फ़ बिस्तर पर सोने की जगह मिलेगी। बताया जाता है कि इस लम्बे बेड को करीब 17 लोगों के साथ शेयर करना पड़ता है। हर कस्टमर को एक लॉकर दिया जाता है, ताकि वे अपना सामान सुरक्षित रख सकें। होटल में न तो टीवी है और न ही डाइनिंग एरिया। नहाने के लिए भी लोगों को नदी का पानी इस्तेमाल करना पड़ता है। खाने के लिए कस्टमर को बाहर जाना पड़ता है, लेकिन पीने के लिए फ्रेश वाटर और टॉयलेट की व्यवस्था यहां मिल जाती है।
इस होटल के पास भी कुछ रेग्युलर कस्टमर हैं, जो यहां करीब 40 सालों से रुक रहे हैं। यहां के मालिक 46 वर्षीय मुहम्मद मुस्तफा मियां ने बताया कि 'हमारे इस होटल में प्राइवेट केबिन और बेड भी हैं। ज्यादातर कमरे हमेशा फुल रहते हैं। हालांकि, इस होटल में हम किसी को भी लगातार 3 महीने से ज्यादा नहीं रुकने देते हैं।' ये होटल असल में उन लोगों के लिए है, जो ढ़ाका छोटे-मोटे व्यापार के लिए आते हैं और रुकने में पैसे बर्बाद करना अफोर्ड नहीं कर सकते।
आगे की स्लाइड्स में देखिए, होटल की कुछ खास तस्वीरें -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें
ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story