गूगल पर सबसे ज्यादा पूछा गया- कैसे करें ब्लैक मनी को व्हाइट
''काला धन को सफेद कैसे करें'' सर्च करने वालों में सबसे आगे गुजरात था।

X
haribhoomi.comCreated On: 16 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले मंगलवार 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया उसके बाद से पूरे देश में लोगों पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। नोटबंदी के ऐलान के बाद से लोग गूगल पर एक खास चीज सर्च करने में लग गए। गूगल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की भारत में सबसे ज्यादा लोग इसी चीज को लेकर सर्च करने में लगे हैं। सर्च भी इतना की गूगल में यह ट्रेंड में भी आ गया।
आपको बता दें गूगल ट्रेंड्स पूरी दुनिया पर नजर रखता है और देखता है कि कहां के लोग क्या सर्च कर रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स के डेटा अनैलेसिस के मुताबिक भारत में नोटबंदी के ऐलान के बाद लोग 'काला धन को सफेद कैसे करें' सर्च कर रहे थे। यह सर्च करने वालों में सबसे आगे गुजरात था।
अहमदाबाद के डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंट अमित पंचाल ने बताया कि गूगल ट्रेंड्स के डेटा के माइक्रो अनैलेसिस करने पर पता चलता है कि यह प्रश्न सर्च करने में गुजरात में सबसे आगे राजकोट, जामनगर और सूरत जिले हैं। उन्होंने कहा, 'यह प्रश्न सर्च करने में आई तेजी का सीधा संबंध डिमोनेटाइजेशन से है। इसी कारण 8 नवंबर के बाद यह सर्च करने वालों की गिनती बढ़ती रही।'
लोगों ने इसके अलावा 'एटीएम ओपन टूडे' यानी एटीएम के खुले होने के बारे में भी गूगल से जाना। नोट जमा करने को लेकर आरबीआइ की गाइडलाइन्स को लेकर भी लोग लगातार सर्च करते रहे। लोगों की रुचि 2000 के नए नोट के फीचर्स के बारे में जानने की भी थी।
राजकोट, गांधीधाम और आनंद में लोगों ने सबसे ज्यादा नरेंद्र मोदी की स्पीच को सर्च किया। गुजरात के लोगों ने 1978 में हुए डिमोनेटाइजेशन के बारे में जानने के लिए भी काफी सर्च किया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story