यहां ट्रेन के गुजरने के बाद उड़ान भरते हैं प्लेन
रेलवे ट्रैक रनवे के बिलकुल बीचोंबीच बना हुआ है।

X
haribhoomi.comCreated On: 18 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. भूकंप और सुनामी के चलते न्यूजीलैंड एक बार फिर चर्चा में है। लेकिन इस देश में ऐसी भी कई चीजें हैं, जो हमेशा से खास रही हैं। हम आपको बता रहे हैं यहां के एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में, जिसके बीच से एक रेलवे ट्रैक गुजरता है। इस ट्रैक पर ट्रेन और प्लेन साथ-साथ दौड़ते हैं।
नार्थ आइलैंड के पास स्थित इस एयरपोर्ट का नाम है गिसबोर्न एयरपोर्ट। यहां सुबह 6. 30 से लेकर रात 8. 30 बजे तक रेल मार्ग और रनवे दोनों ही व्यस्त रहते हैं। रात 8. 30 बजे बाद रनवे बंद कर दिया जाता है।
भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ट्रैक रनवे के बिलकुल बीचोंबीच बना हुआ है। यही वजह है कि ज्यादातर मौकों पर ट्रेन या प्लेन में एक एक को रोक दिया जाता है।
यह दुनिया में अकेली ऐसी जगह है जहां ट्रेन निकल जाए, इसलिए प्लेन को इंतजार में खड़ा रहना पड़ता है। इस एयरपोर्ट से 60 से अधिक घरेलू उड़ाने संचालित होती हैं और लगभग 15 लाख यात्री यहां से सालभर में सफर करते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story