ब्रिटेन: फाड़ने से भी नहीं फटेगा यह 5 पाउंड का नया नोट
इंग्लैंड की सरकार ने देश भर में पांच पाउंड का नया नोट बाजार में पेश किया है।

X
haribhoomi.comCreated On: 14 Sep 2016 12:00 AM GMT
लंदन. करेंसी के खराब होने, फटने और गलने से हो रहे नुकसान को खत्म करने के लिए इंग्लैंड की सरकार ने नया उपाय सोचा है। सरकार ने हाल ही में देश भर में पांच पाउंड का नया नोट बाजार में पेश किया है। यह नोट पॉलीमर से बना है जिसके चलते यह न तो फटेगा, ना गलेगा और ना ही खराब होगा।
एक आम कागज के नोट के मुकाबले इसकी उम्र काफी लंबी होगी। बाजार में उतारने के साथ ही सरकार ने एक चेतावनी भी जारी की है कि शुरूआत में यह नोट आपस में चिपक सकते हैं जिसका मतलब है कि किसी चीज का पेमेंट करते वक्त यह ध्यान रखें की कहीं आप एक से ज्यादा नोट तो नहीं दे रहे।
हालांकि इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यह समस्या शुरूआत में होगी लेकिन जैसे ही यह नोट उपयोग में आने लगेगा इसका चिपचिपापन खत्म हो जाएगा।
नए नोट पर सर विंस्टन चर्चिल की तस्वीर बनी है। यह नोट पूर्व के नोट्स से 15 प्रतिशत छोटा और ढाई गुना लंबा है। नोट पर पीछे की तरफ महारानी का सी थ्रू विंडो फ्रेमिंग वाला पोट्रेट है साथ ही बिग बेन गोल्ड फॉइल में सामने और सिल्वर फॉइल में पीछे की तरफ नजर आता है। इससे दृष्टिहीन लोगों को इसे पहचानने में मदद मिलेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story