ये कुत्ता सूंघकर बता देगा मोबाइल में है अश्लील वीडियो
ये कुत्ता दुनिया के कुल 9 कुत्तों में से एक है।

X
haribhoomi.comCreated On: 13 Dec 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. आमतौर बम और ड्रग्स जैसी चीजों को कुत्ता सूंघकर पता कर लेता है। इस तरह की जानकारियों के लिए इन्हे ट्रेंड भी किया जाता है, लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन कर सकते हैं कि कुत्ते की नाक इतनी तेज हो सकती है कि वह सूंघकर मोबाइल फोन के अंदर की जानकारी बता दे। नहीं न, तो बता दें कि कुछ कुत्ते ऐसे भी होते हैं जो सूंघकर बता देते हैं कि मोबाइल या लैपटॉप में चाइल्ड पोर्न है या नहीं।
.jpg)
यह सुनकर हो गए न हैरान। दरअसल, अमेरिका के उटाह में वेबर काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने 9 ब्लैक लेबराडर को इस तरह से ट्रेंड किया जा रहा है जिससे कुत्ते सूंघकर बता देंगे कि चाइल्ड पोर्न मोबाइल फोन में है। इतना ही नहीं इसके अलावा ये कुत्ते यहां तक बता देंगे कि किस ड्राइव में पॉर्न छिपा हुआ है। इस कुत्ते की इस खूबी की वजह से इसका नाम ‘पोर्न डॉग’ तक दे दिया गया है।
.jpg)
इस इंटेलिजेंट डॉगी का नाम जानना चाहते हैं। अरे बताते हैं..इसका नाम यूआरएल (URL) है। दरअसल, ये कुत्ता एक स्पेशल कुत्ता है। यूआरएल ऐसा डॉगी है कि ऐसा काम करने वाला इस राज्य का इकलौता कुत्ता और दुनिया के कुल 9 कुत्तों में से एक है। यानी कि इस तरह के कुत्ते आपको हर जगह देखने नहीं मिलेंगे। ये कुत्ता स्टोरेज मीडिया में इस्तेमाल होने वाले कैमिकल को सूंघकर यह पता लगाता है। वह डीवीडी, फ्लैश ड्राइव और मैमोरी कार्ड जैसी किसी भी डिवाइस को पकड़ने में माहिर माना जाता है।
.jpg)
डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट ‘लेन’ का कहना है कि इस कुत्ते की इस खूबी के लिए ये बेहद चर्चित है जो भी ये सुनता वह हक्का बक्का रह जाता है। हर कोई ये जानकर हैरान रह जाता है कि आखिर ये एक कुत्ता इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सूंघकर कैसे बता सकता है कि इसके अंदर कोई पॉर्न फिल्म छिपी हुई है या नहीं। लेफ्टिनेंट ने आगे बताते हुए कहा कि हम बहुत लकी हैं कि हमारे पास यूआरएल है। चूंकि यूआरएल के पास कुछ खास तरह की और स्पेशल पावर है।
साभार- dailymail
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story