60 किलो के अजगर को बच्चे की तरह पाल रहा कपल
कपल इस अजगर के साथ शाम को वॉक पर भी जाता है।

X
haribhoomi.comCreated On: 13 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. बचपन में अक्सर लोग मोगली की कहानियां सुना करते थे जिसमें जंगली जानवर एक इंसान की देखभाल करते हैं पर चीन में एक ऐसा कपल है जो एक 60 किलो के अजगर को अपने बच्चे की तरह पालता है।
शी जिमिन की उम्र 68 साल है। शी ने साल 2009 में इस अजगर को गोद लिया था। उस वक्त इस अजगर की हालत खराब थी। इस कपल ने उसे मौत से बचाया था। शी मीट प्रोसेसिंग यूनिट पर काम करते थे। एक दिन वहां पर एक व्यक्ति सांप बेंचते हुए आया और उसने अपने सारे सांप बेंच दिए पर इस अजगर को किसी ने पसंद नहीं किया और न ही खरीदा।
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, तब शी जिमिन ने इसे खरीदने का फैसला किया तब से यह पाइथन इनके पास है। अब इस पाइथन का वजन 60 किलो है और लंबाई 3.7 मीटर है। शी का कहना है कि इस पाइथन के बड़े होने के बाद भी उनके मन में कभी उसे छोड़ने का विचार नहीं आया।
यह परिवार इस पाइथन के साथ शाम को वॉक पर भी जाती है। 68 वर्षीय इस कपल की कहानी को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि वक्त के साथ यह पाइथन बड़ा होता जाएगा। हालांकि इस कहानी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर इस रिवर्स मोगली स्टोरी को सोशल मीडिया पर काफी चर्चा मिल रही है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story