क्या अपने कभी सोंचा है श्मशान में शादी की सालगिरह कैसी होगी, देखिए..
श्मशान में सजाया मंडप और 1800 लोगों को भी शादी में बुलाया
X
haribhoomi.comCreated On: 25 Feb 2017 12:00 AM GMT
अहमदाबाद. आमतौर पर शादीशुदा लोग अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए कोई रोमांटिक जगह चुनते हैं लेकिन यहां मामला अलग है। 50 वर्षीय सुरेश चांडी और 47 वर्षीय सुगना ने अपनी शादी की 25वीं सालगरिह का जश्न एक श्मशान में मना कर सबको हैरान कर दिया।
इसे भी पढे़ंः ब्वॉयफ्रेंड ने करवाया गर्लफ्रेंड का स्टिंग, योगा ट्रेनर के साथ हुई इंटीमेट
सुरेश चांडी ने सालगिरह मानाने के लिए श्मशान को चुना यही नहीं उन्होंने वहां मंडप भी सजाया था। करीब 1800 लोग उनकी शादी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में लोगों को सुरेश ने गुजराती भोजन कराया था।
हैरत की बात यह है कि जब सुरेश वहां अपनी शादी का जश्न मना रहे थे। तब एक परिवार अपने रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करने वहां पहुंचा था। मृतक को सम्मान देते हुए जश्न में पहुंचे सारे मेहमान खड़े हुए और सांत्वना दी। और थोड़ी देर के लिए संगीत कार्यक्रम को रोक दिया था।
हैरत की बात यह है कि जब सुरेश वहां अपनी शादी का जश्न मना रहे थे। तब एक परिवार अपने रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करने वहां पहुंचा था। मृतक को सम्मान देते हुए जश्न में पहुंचे सारे मेहमान खड़े हुए और सांत्वना दी। और थोड़ी देर के लिए संगीत कार्यक्रम को रोक दिया था।
इसे भी पढे़ंः एक हजार से भी ज्यादा लोगों बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, धधकते अंगारों पर चले एकसाथ
लोग दिन में भी किसी श्मशान में जाने से डरते हैं वहां रात को शादी की सालगिरह का जश्न मनाकर इस कपल ने इस परंपरा को तोड़ने का काम किया है। कपल ऐसा कर बहुत खुश है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि शादी के 23 वर्षों बाद इनके घर में एक नन्हा मेहमान आया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story