नकल रोकने के लिए स्कूल ने अपनाया खास तरीका, छात्रों को पहनाया अखबार
इंटरनेट पर यह तस्वीर वायरल हो रही है।

X
haribhoomi.comCreated On: 3 Jan 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. चीन में एक स्कूल ने बच्चों को परीक्षा के दौरान नकल करने से रोकने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। दरअसल चीन के अन्हुई प्रांत के एक स्कूल ने परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए बच्चों के सिर पर अखबार पहनने को कहा।
एशिया वन की रिपोर्ट के मुताबिक, अखबार के पन्ने के बीच में सिर के हिसाब से छेद कर उसे बच्चों को पहनने के लिए दिया गया। इंटरनेट पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।
कुछ लोगों का कहना है कि ये एक बेहतरीन आइडिया है तो वहीं कुछ ने इसे लेकर स्कूल प्रशासन को निशाने पर लिया। लोगों का कहना था कि सिर पर अखबार पहना कर परीक्षा दे रहे बच्चों का स्कूल द्वारा अपमान किया गया है।
वहीं स्कूल की दलील है कि नकल रोकने के लिए एक बेहतर आइडिया है। बच्चे अपने बगल में बैठे स्टूडेंट के कॉपी से नकल न कर सके इसलिए स्कूल प्रशासन ने अखबारों की मदद से नकल रोकने का फैसला लिया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story