दो दिन की नवजात बच्ची पर चूहों का हमला, हुई मौत
जन्म के बाद ही बेटी को जच्चा-बच्चा वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।

X
haribhoomi.comCreated On: 17 Oct 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. जम्मू के किस्तवाड़ जिला में एक बेहद ही अजीबो गरीब सा दर्दनाक मामला सामने आया है। यह जानकर आपका दिल दहल जाएगा कि जिला अस्पताल के बच्चों के वार्ड में मासूम बच्ची के जन्म के दो दिन बाद ही वह चूहों की शिकार हो गई। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नवजात बच्ची को चूहों ने इस तरह कुतरा की उसकी मौत हो गई।
किस्तवाड़ क्षेत्र के गांव छातरू के रहने वाले गुलाम हसन ने अपनी नवजात बच्ची की मौत पर पुलिस से शिकायत की। उन्होने अपनी शिकायत में कहा है कि वह उन्होने अपनी पत्नी के तेज प्रसव होने की वजह से उन्हे बीते गुरूवार को जिला अस्पताल लाया था, जहां बेटी ने जन्म लिया था। लेकिन अस्पताल की लापरवाही से मेरी नवजात बच्ची को चूहों ने इतना काटा कि उसकी मौत हो गई।
मृत बच्ची के पिता हसन का कहना है कि जन्म के बाद ही बेटी को जच्चा-बच्चा वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। उन्होने बताया कि जब वह अपनी बेटी को देखने अस्पताल पहुंता तो वह देखकर हैरान हो गया क्योंकि उसकी बच्ची पूरी तरह से खून से लतपत थी। पिता के मुताबिक, बच्ची के शरीर को चूहों ने बड़ी बेरहमी से काटा हुआ था।
जम्मू के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक गुरजीत सिंह का इस मामले पर कहना है कि बच्ची की मौत की असल वजह जानने के लिए एक टीम बना बना दी है। इस हादसे पर गुरजीत सिंह का कहना है कि शूरू में जो जांच-पड़ताल की गई उससे यह बात समाने आई है कि बच्ची को बीमारी थी जिसकी वजह से उसकी पहले ही मौत हो गई थी। मौत के बाद ही चूहों ने उसे कुतरा था।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story