ये है दुनिया का सबसे महंगा मोबाईल नंबर है 777-7777
इस वीआईपी नंबर के खरीदार को एतिसालात कंपनी का दो-साल का डायमंड प्लस पैकेज मिलेगा।

X
haribhoomi.comCreated On: 19 March 2014 12:00 AM GMT
अबूधाबी। खाड़ी देश में वीआईपी गाड़ियां हो या फिर वीआईपी मोबाइल फोन नंबर। इसे खरीदने वालों की दीवानों की कमी नहीं है। कोई करोड़ों रुपए की कार के वीआईपी नंबर एक झटके में खरीदता है, तो कोई लाखों रुपये में कोई मनचाहा मोबाइल नंबर। लेकिन आपको शायद यकीन नहीं होगा कि एक व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर खरीदने के लिए 13 करोड़ रुपए एक झटके में फूंक दिए। ये रकम अबु धाबी में एक वीआईपी नंबर लेने के लिए चुकाया गया है।
अबु धाबी में धर्मार्थ नीलामी में वीआईपी नंबर 777-7777 को 78,77,777 दिरहम यानी करीब 13.12 करोड़ रुपए) में खरीदा गया। एक अखबार के मुताबिक मिडिल ईस्टर्न फोन कंपनी एतिसालात के इस फोन नंबर के साथ फोन कंपनी ने एक बंपर पैकेज भी दिया है।
इतना महंगा नंबर खरीदने के बावजूद इस अज्ञात खरीदार को इस शानदार नंबर का मालिकाना हक नहीं मिलेगा, क्योंकि तकनीकी रूप से सभी नंबर सरकार के होते हैं।
इस वीआईपी नंबर के खरीदार को एतिसालात कंपनी का दो-साल का डायमंड प्लस पैकेज मिलेगा। इस पैकेज में 22,500 फोन मिनट, 22,500 टेक्स्ट मेसेज और 100 जीबी डाटा हर माह मिलेगा। यानी इस नंबर से डेली 12 घंटे की बातचीत और 725 टेक्स्ट मेसेज किए जा सकते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story