348 किलो की पियर्स करना चाहती हैं शादी, सर्जरी के लिए जुटा रही हैं पैसे
लिम्फेडेमा की शिकार चैरिटी पियर्स शादी के लिए घटाना चाहती हैं वजन।

वाशिगंटन। चैरिटी पियर्स दुनिया की सबसे मोटी महिलाओं में शामिल हैं उनकी उम्र 38 साल है और वह एक बच्ची की मां भी हैं उनका वजन 347.99 किलोग्राम है और वह अपने 22 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी करने का ख्वाब भी देख रही हैं। यह लिम्फेेडेमा नाम की एक बिमारी की शिकार हो गई हैं और अपना ट्रीटमेंट करवाना चाहती हैं मगर उनके पास उतना पैसा नहीं है।
पियर्स को उम्मीद है कि उसे एक रियलटी शो में जगह मिल जाए। उसे लगता है कि यही जरिया है, जिससे उसकी जिंदगी बच सकती है। उसे शो से इतने पैसे मिल सकते हैं कि वह ऑपरेशन करवा सकती है। पियर्स को चलने-फिरने में भारी मुश्किल है और वह घर पर ही रहती है। डॉक्टर कहते हैं कि उसे अपना वजन घटाकर 500 पाउंड (226.796 किग्रा) तक करना होगा, तब कहीं उसे गैस्ट्रिक बैंड दी जा सकती है। चैरिटी पियर्स टीएलसी के 'माय 600 पाउंड लाइफ' में दिखाई देगी। वह हृयूस्टन के एक अस्पताल में ऑपरेशन करवाना चाहती है, लेकिन उसे अप्वाइंटमेंट के लिए अप्रैल के अंत तक टेक्सास पहुंचना होगा।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
नीचे की स्लाइड्स में जानिए चैरिटी पीयर्स के संबंध में अन्य बातें -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App