गजब! यहां आसमान में चलती है ट्रेन
यह ट्रेन 16 घंटे में 217 कि.मी. का सफर तय करती है।

आपने ये देखा और सुना ही होगा कि रेल किसी बड़े पुल, बड़े से ब्रिज या किसी टनल से होकर गुजरती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ट्रेन बादलों को चीरते हुए उसके बीच से होकर गुजरती है।
ये मजाक नहीं बिल्कुल सच है और ये नजारा आपको अर्जेंटीना में देखने को मिल सकता है। अर्जेंटीना में समुद्र तल से चार हजार मीटर की ऊंचाई पर एंडीज पर्वत श्रृंखला से चारों ओर बादलों से ढंकी है और बादल इस ट्रेन को पूरी तरह ढंक लेते हैं,
जिस कारण लोग इस ट्रेन को ‘ट्रेन टू द क्लाउड’ के नाम से जानते हैं। यह दुनिया की सबसे ऊंचे रेल रूटों में से एक है। इस रेलमार्ग का निर्माण 1920 में अमेरिका के इंजीनियर रिचर्ड फोन्टेन मरे के द्वारा किया गया था।
यह ट्रेन 16 घंटे में 217 कि.मी. का सफर तय करती है। यह ट्रेन 29 पुल और 21 टनल को क्रॉस करती है। ट्रेन को बादलों के बीच से होकर निकलते देखना उसके यात्रियों के लिए रोमांच से भरा होता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App